Saturday, September 21

भारत मे हरेक बच्चों को बचपन से ही मिलनी चाहिए राष्ट्र धर्म की शिक्षा :सांसद डॉ0 संजय

कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के 10 वें वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम!

रक्सौल।( Vor desk )। लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में विद्यालय का 10 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन वैदिक मंत्रोचार के बीच पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल, सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिनी के कमांडेट प्रियव्रत शर्मा, डॉ प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, राजद नेता सुरेश यादव, इंडो-नेपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, कैम्ब्रिज स्कूल के संस्थापक सतीश गिरि, निदेशक विकास गिरि आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद विद्यालय की छात्रा अंजली, श्रृष्टि व उसके ग्रुप के द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के माध्यम से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की विधिवत् शुरूआत की गयी। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि भारत मे बच्चों में राष्ट्र धर्म की शिक्षा बचपन से ही दी जानी चाहिए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों व राष्ट्रीयता से ओत प्रोत शिक्षा से सीमा क्षेत्र में देशभक्ति व एकता का मजबूत माहौल सम्भव है।ऐसे में देश के दुश्मनों की नही चल सकेगी।डॉ0 जायसवाल ने कहा कि मुझे काफी खुशी है कि रक्सौल की धरती पर कैम्ब्रिज स्कूल बहुत अच्छा काम करते हुये, यहां के बच्चो को शिक्षा का बेहतर माहौल दे रही है। उन्होंने अभिभावको से अपील करते हुये कहा कि अभिभावक बच्चों पर कोई बोझ ना डाले। हर बच्चा अपने आप में अच्छा होता है, उसके अंदर छूपी प्रतिभा को पहचान कर उसे सही रास्ता दिखाए, ताकि बच्चा सफल इंसान बन सके। सभा को संबोधित करते हुये एसएसबी के कमांडेट प्रियव्रत शर्मा ने कहा कि रक्सौल सीमाई शहर है और यहां पर शिक्षा का माहौल कायम करने में कैम्ब्रिज सफल रही है। इसके लिए कैम्ब्रिज की टीम बधाई की पात्र है।उन्होंने अभिभावको से बच्चों को मोबाइल फोन और टेलिविजन से दूर रहने की नसीहत देते हुये, पढ़ाई कर देश के लिए काम आने की बात कहीं। सभा को संबोधित करते हुये राज कुमार गुप्ता, डॉ अनिल कुमार सिन्हा, संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, राजद नेता सुरेश यादव आदि ने विद्यालय के द्वारा समाज में बच्चो को अच्छी शिक्षा दिये जाने को लेकर सराहना की और कहा कि यहां के बच्चे पढ़कर रक्सौल का नाम देश और विदेश में रौशन कर रहे है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विद्यालय के संस्थापक सतीश गिरि ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बड़े शहरो में स्कूलो के अंदर जो भी सुविधाएं बच्चो को मिल रही है, उन सुविधाओं को रक्सौल के बच्चो को भी दिया जाए और इसके लिए कैम्ब्रिज की टीम काम कर रही है। सभा को निदेशक विकास गिरि ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से हमे प्रेरणा मिलती है और हम आने वाले दिनो में बच्चो के और भी सुविधाओ का विकास करेगें। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया।इस दौरान पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर प्रस्तुत किये गये नाटक को सभी ने सराहा और देश की रक्षा का संकल्प लिया। इसके साथ ही भारत के अलग-अलग राज्यो की विविधताओ को शामिल कर किये गये कार्यक्रमों को अभिभावको के द्वारा खुब सराहा गया।कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र 2018-19 में खेल कुद व सह शैक्षणिक गतिविधियों में अच्छा करने वाले बच्चो को भी सम्मानित किया गया। मौके पर मनोज शर्मा, गूड्डूद सिंह, राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, विश्वभंर प्रसाद यादव, इमिग्रेशन के डीएसपी ए के पंकज, प्रमोद गिरि, मिथलेश गिरि, श्याम सुंदर गिरि, ब्रजेश गुप्ता, डॉ एन अख्तर, विद्यालय के उप प्राचार्य सर्वेश कुमार पाण्डेय, शिक्षक धीरज कुमार, दिलीप कुमार, शशिरंजन सिंह, प्रभात रंजन मिश्रा, डोना लामा, नूपम खड़का, नुतन लाल दास, मिताली सिंह, एल के वाजपेयी, मंजय मिश्रा, कमलेश पटेल, मो. हसन, विजय सिंह, संजय पटेल, असरफ अलि सहित हजारों की संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!