बीरगंज।( vor desk )।नेपाल में बीती रात्रि भूकम्प के झटके से लोग सहम गए।
राष्ट्रीय भूकम्प मापन केन्द्र के मुताबिक,
मंगलबार की रात 11 बज कर 53 मिनट (नेपाली समय) पर यह भूकम्प का झटका महसूस हुआ।दोलखा का जुगुल इसका केन्द्र विन्दु था।केंद्र के मुताबिक,रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 आंकी गई।
इसे भूकम्प का पराकम्पन बताया गया।सूत्रों ने बताया कि भूकम्प के झटके को राजधानी काठमांडु व आस पास के जिलों समेत बीरगंज व कलैया आदि नेपाली क्षेत्रों के साथ ही बिहार नेपाल सीमाई इलाके तक महसूस किया गया ।कई लोग जग गए।एक दूसरे से फोन कर हाल चाल जाना।इसे लोगों ने सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।रक्सौल के धुरुव प्रसाद कुशवाहा व नुरुल्लाह खान ने भी बताया कि रक्सौल में यह झटका महसूस हुआ।
हालांकि,फलवक्त किसी जान माल के क्षति की सूचना नही मिली है।