मोतिहारी/रक्सौल।(vor desk )।पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला डॉ0 रिजवान ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया है की बाहर से आये हुए व्यक्तियों का सेम्पल लेना अतिआवश्यक समझते हुए निर्देशो का पालन करें। साथ ही प्रतिदिन सुबह 7 बजे एक मेडिकल टीम प्रशासन द्वारा संचालित कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कोरोना सेंटर में भर्ती करना सुनिश्चित करें। इनके सेंपल जाँच हेतु डॉ रंजीत कुमार (संचारी रोग पदाधिकारी) को प्रतिदिन पूर्वाह्न लिखित रूप में 9 बजे तक सूचित करें।
डॉ रिजवान के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कोरेनटाइन सेंटर में आवासित सभी व्यक्तियों का सेंपल लेना आवश्यक है और प्रशासन द्वारा संचालित कोरेनटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों का सेंपल ले कर उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कोरेनटाइन सेंटर में भर्ती करना अनिवार्य है । जबकि कोविड 19 के अंतर्गत होम कोरेनटाइन में रखे जाने वाले मरीजों के लिए जारी नियम में आंशिक संसोधन करते हुए निम्न आदेश दिए गए है ।
1-आपदा द्वारा संचालित कोरेनटाइन में भर्ती व्यक्तियों की जांचों उपरांत सिंटोमेटिक व्यक्तियो की पहचान की जाएगी।
2=सिंटोमेटिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभागीय कोरेनटाइन में स्थानांतरित किया जायेगा वह पर उनका सेंपल लिया जाएगा ।
3=सेंपल प्राप्त होने के उपरांत अगर निगेटिव प्रतिवेदन प्राप्त होता हैं तो व्यक्ति का संलग्न स्व घोषणा पत्र भरवाकर 21 दिनों के लिए होम कोरेन टाइन किया जायेगा और दूरभाष के माध्यम से छोड़े गए व्यक्तियों का प्रतिदिन फालोअप कर घोषणा पत्र का संचारण प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग में किया जायेगा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निदेशित है कि इसका अक्षरसः पालन करना सुनिश्चित करे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )