Friday, November 15

मदर्स डे के अवसर पर बीडीओ अनुपम कुमारी ने क्वारन्टाइन सेंटर में माताओं के बीच साड़ी और मिठाई का किया वितरण!

रक्सौल।( vor desk )।:  रक्सौल अनुमण्डल के छौड़ादानो प्रखंड मुख्यालय स्थित हेमराजदास उच्च विद्यालय परिसर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में आई महिलाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी मदर्स डे के उपलक्ष्य पर माताओं को साड़ी, मिठाई एवं उनके बच्चों को खिलौना देकर उन्हें सम्मानित किया गया.

अनुपम कुमारी ने कहा कि जिस समाज में माताएं स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगी वही समाज आगे बढ़ेगा. हमारी संस्कृति में माता का विशिष्ट महत्व है. अगर माता नहीं होती तो यह सृष्टि नहीं होती. माता ही सृष्टि की जननी है. अपनी संतान के प्रति प्राकृतिक गुण के ऋण से कोई मुक्त नहीं हो सकता. माता के प्रति हमे अपने कर्त्तव्य को कभी नहीं भूलना चाहिए.

बीआरपी राजेश कुमार, प्रधान शिक्षक शंभू ठाकुर आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए. सम्मानित होने वाली माताओं में चित्रलेखा देवी, नसीमा खातून, खुशबू तारा, राधिका देवी, सत्या कुमारी, सुमन कुमारी, अंतिमा कुमारी आदि शामिल हैं. सभी माताओं को वस्त्र के अलावा फल एवं मिठाईयां दी गई. मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.

उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर 100 लोगों को रखने की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त कटकेनवा उच्च विद्यालय, शिवशंकर नवल किशोरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और जीतपुर उच्च विद्यालय को भी क्वारेन्टीन सेंटर बनाया गया है। बताया कि कोरेन्टीन केंद्रों पर जीविका दीदी द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है. इस दौरान मौके पर प्रधानाध्यापक नवलकिशोर यादव, माधव कुमार, शशिभूषण कुमार, शिवपूजन सिंह आदि मौजूद थे.(रिपोर्ट:अरविंद कुमार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!