रक्सौल।( vor desk )।कपड़ा बैंक द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम के अंर्तगत शनिवार को कपड़ा बैंक के सचिव कमलेश कुमार की अगुवाई में रक्सौल के हाई स्कूल में बने कोरोना आपदा राहत केंद्र रह रहे लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया गया।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ ने कोरोना महामारी से लड़ने में हम सभी को सरकार का साथ देना है। प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार जो जहां है, वहीं पर रहे और हर सामर्थ्यवान व्यक्ति एक गरीब की मदद करें। जिससे हम कोरोना की जंग भी जीत लेगें और किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। इसीलिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
युवा मोर्चा के महामंत्री प्रवीण रंजन ने कहा की कपड़ा बैंक के द्वारा उन सभी लोगो को मास्क दी जाएगी, जो महामारी के कारण फंसे हुए हैं । जिनके सामने खाने की समस्या है। साथ ही, उन्होने बताया कि इसके साथ ही अन्य जो भी समस्या होगी। उसका निदान का प्रयास सरकार के द्वारा किया जा रहा है ।सरकार की मंशा यह भी है कि जरूरतमंद परिवार राशन से वंचित न रहे, इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है। वही वार्ड पार्षद सह महामंत्री रवि गुप्ता ने बताया कि यह सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक कोरोना अपने देश से पूर्णरूप लुप्त से नही हो जाता ।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समसुदीन आलम ने बताया कि लॉक डाउन होने के बाद शुरू से ही राशन एवं जरूरत के सभी सामानों को सभी समुदायों के बीच वितरण किया गया। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ।मौके पर प्रवीण सिंह,सुपरंजन गुप्ता,विकाश गुप्ता ,सोनू कुमार ,रामकुमार,अखिलेश कुमार,रोहित दास,सहित अन्य लोग मौजूद थे।