Saturday, September 21

नेपाल सरकार ने 14 अप्रैल तक बढ़ाई लॉक डाउन की अवधि,देश मे कोविड 19 के 9 मरीज!

सुनसान रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर:सेना व पुलिस का है पहरा
  • नई दिल्ली मरकज से जमातियों के लौटने से संक्रमण के खतरे को ले कर नेपाल में हड़कंम्प

रक्सौल।(vor desk)।नेपाल में कोरोना वायरस के कुल 9 पॉजिटिव केश की पुष्टि होने से हड़कम्प हैं।इस बीच, सरकार ने लॉक डाउन की अवधि आगामी 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया।नेपाल सरकार के प्रवक्ता व अर्थ व सूचना -संचार मंत्री युवराज खतिवड़ा के मुताबिक,दूसरी बार लॉक डाउन की अवधि 7 अप्रैल तक की गई थी।लेकिन,संक्रमण के खतरे व तीसरे स्टेज के नियंत्रण के लिए एहतियात के तहत यह अवधि 14 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई है। बता दे कि भारत मे भी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है।अभी तस्वीर साफ नही है कि यह अवधि बढ़ेगी या नही।इस बीच इंडो नेपाल बॉर्डर भी सील है।

वहीं,नई दिल्ली मरकज के तब्लीगी जमतियों में कोविड 19 की पुष्टि से हड़कंम्प है।प्रभावित होने वाले नेपाली भी हैं।इसलिए नेपाल सरकार के हाथ पावँ फूल रहे हैं।खुली सीमा के रास्ते नेपाल लौटने वाले करीब 100 से ज्यादा जमातियों को नियंत्रण में ले कर नेपाल सरकार ने क्वरेंटाइन किया है।इसमे पाकिस्तानीयों के भी होने की सूचना है।हालाकि, इस पर नेपाल सरकार ने नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढाते हुए कड़ाई शुरू कर दी है।

इधर,शनिवार तक तीन लोगों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ विकास देवकोटा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुल 9 पॉजिटिव केश में एक मरीज ठीक हो चुका है।बाकी का इलाज जारी है।अब तक एक भी मौत नही हुई है।बताया गया है कि अब तक विदेश से आये नेपाली नागरिकों में इसकी पुष्टि हुई थी।लेकिन, पहली बार नेपाल में संक्रमण का ऐसा मामला आया है,जो कभी विदेश नही गई थी, लेकिन,अपने रिश्तेदार के लौटने के बाद सम्पर्क में रहने से संक्रमित हो गई।बताया गया कि जांच रिपोर्ट में कैलाली के धनगढ़ी की एक 34 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है।लेकिन,दुबई से दिल्ली होते लौटे कैलाली धनगढ़ी के ही 34 वर्षीय पुरुष की वह रिश्तेदार है।जिसमे पिछले दिनों जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी। इधर,शनिवार को ही दो और केश में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिसमे दोनों व्यक्ति भारत से नेपाल आये हैं।बताया गया है कि मुंबई से लौटे कैलाली के एक 21 वर्षीय युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।वहीं,उत्तराखंड से लौटे कंचन पुर निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना पोजिटिव पाया गया।इससे पहले शुक्रवार को नेपाल के बागलूङ्ग के गैंडाकोट निवासी एक 65 वर्षीय महिला में जांच में कोविड 19 की पुष्टि हुई थी।उक्त महिला का धौला गिरी अस्पताल में इलाज जारी है।मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ शैलेन्द्र के मुताबिक,इससे पहले बेल्जियम से आई बागलूङ्ग की एक छात्रा में कोविड 19 की पुष्टि हुई थी।उसके साथ विमान संख्या क्यूआर 652 से आये उक्त 65 वर्षीय महिला की जांच में कोविड 19 की पुष्टि हुई।जबकि,फ्रांस से विमान से आई काठमांडू की एक 19 वर्षीय युवती व यूएई से विमान से आये धाडिंग के 32 वर्षीय पुरुष में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।लेकिन,सबसे पहले चीन से लौटे नेपाल के नेपालगन्ज के एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जो ठीक हो चुका है।

जांच शुरू, बनेगा हॉस्पिटल:नेपाल के प्रदेश संख्या 2 के मुख्यमंत्री लाल बाबू राउत ने बीरगंज में कोरोना के जांच व इलाज के लिए अलग आधुनिक हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की है। उधर, धनुषा जिला के जनकपुर व मकवानपुर जिला के हेतौड़ा में स्थापित लैब में कोविड 19 की जांच शुरू कर दी गई है।वहीं,पर्सा के बीरगंज व सप्तरी के राजविराज में शीघ्र ही जांच शुरू होगी।इस को ले नेपाल के प्रदेश दो के समाजिक विकास मंत्री नवल किशोर साह ने जनकपुर केंद्र का निरीक्षण भी किया।इधर,बीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल में 36 घण्टे के अंदर 20 बेड का आइसोलेटेड वार्ड बनाया गया है।हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मदन उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!