Sunday, September 22

भारत-नेपाल के बीच जारी रहेगी ट्रेड,चालू रहेगा मालवाहक ट्रक व पेट्रोलियम टैंकर की आवाजाही!

-वित्त मंत्रालय ने किया कस्टम को आवश्यक सेवा घोषित,ट्रेड सुचारू रखने के लिए हुई बैठक

रक्सौल।(vor desk )।कोरोना संकट के मद्देनजर वित्त मंत्री सीतारमण के द्वारा कस्टम को आवश्यक सेवा घोषित कर दिया गया है। इस संदर्भ में पटना सीमा शुल्क के माननीय आयुक्त रंजीत कुमार के द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में रक्सौल कस्टम के द्वारा भारत नेपाल एक्सपोर्ट इंपोर्ट को निर्बाध रूप से जारी रखने के उद्देश्य से अनेक कदम उठाए गए है। सर्वप्रथम, व्यापारियों की सुविधा के लिए हेल्प सेंटर का गठन किया गया है जो 24×7 कार्यरत रहेगा और इसकी सेवा मोबाइल नंबर 9430354621 पर भी उपलब्ध रहेगी। वित्त मंत्री के निर्देशानुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि रक्सौल कस्टम के द्वारा एक्सपोर्ट इंपोर्ट की सुविधा 24×7 आगामी 30 जून तक जारी रहेगी। इसकी सूचना कार्यालय से संबंधित व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर और क्लीयरेंस एजेंट्स को दे दी गई है। एक्सपोर्ट इंपोर्ट के काम में सहयोग करने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी सहयोगियों को यथासंभव घर, ऑफिस से और ऑनलाइन काम करने की सलाह दी गई है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के साथ मीटिंग की गई और उनके द्वारा भी क्लियरिंग एजेंट्स को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। कोरोना संक्रमण की प्राथमिक जांच के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है जिनके द्वारा आईसीपी और एलसीएस दोनों जगह डॉक्टर की टीम की व्यवस्था की गई है जो हर आने जाने वाले की और विशेष कर ट्रक ड्राइवर और खलाशी की जांच कर रहे हैं।

विभाग अपनी तरफ से सारी सावधानियां लेते हुए यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि भारत नेपाल व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे।बता दे कि सोमवार से भारत से जुड़ी नेपाल की सीमा सील कर दी गई है।वहीं,नेपाल सरकार ने देश भर लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है।जो 31 मार्च तक के लिए है।इस बीच ,भारत-नेपाल के बीच जरूरी समानों से लदी मालवाहक ट्रक व टैंकर की आवाजाही जारी है।ट्रेड फैसिलिटेशन को ले कर मंगलवार की शाम को नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ,रक्सौल प्रशासन,इमिग्रेशन के अधिकारियों की बैठक भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!