Friday, January 10

वरीय पत्रकार रामपुकार सिंह को शहरवासियों ने दी भाव -भीनी श्रद्धांजली,याद में नम हो गई आंखे!


रक्सौल।(vor desk )।वरिय पत्रकार व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस (“इंडिया)के रक्सौल इकाई संरक्षक दिवंगत रामपुकार सिंह के असामयिक निधन पर सोमवार को रामजानकी मंदिर परिसर स्थित विवाह भवन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के बुद्धिजीवी,समाजसेवी ,जनप्रतिनिधि,पत्रकार व साहित्यकार समेत गण मान्य ने भाग लिया ।इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय रामपुकार सिंह के तैलचित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।लोगो ने कहा कि वे सहज व सरल ब्यक्तित्व के धनी थे ।एक सजग पत्रकार के साथ -साथ कुशल समाज सेवी भी थे ।वे भले ही आज हमारे बीच नही लेकिन उनकी यादे हमेशा हमारे साथ रहेगी ।कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बीरेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा,पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ,उपमुख्य पार्षद काशीनाथ प्रसाद,जिलापार्षद इंद्राशन कुमार, समाजिक संस्था सम्भावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता ,नटराज के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, वरीय पत्रकार मोहन सिंह प्रभाकर,अशोक कुमार सिंह,अजित कुमार सिंह,धनन्जय मिश्र ,मुनेश राम ,राजेश कुमार वर्मा, स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,राजद नेता रवि मस्करा,जदयू के प्रदेश नेता सन्नी पटेल,महिला नेत्री पूर्णिमा भारती,वार्ड पार्षद प्रेम चंद कुशवाहा ,एनयूजेआई के जिलाध्यक्ष रंजीत तिवारी ,रालोसपा नेता सुनील कुशवाहा ,शिक्षक मोहम्मद सैफुल्लाह आदि लोगो ने सम्बोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के अनुमंडल संयोजक पत्रकार बिपिन कुशवाहा ने की ।मौके पर पत्रकार अभिषेक कुमार, ,ऋषिकेश आजाद,जय प्रकाश प्रसाद,लव कुमार चौबे,रवि रंजन वर्मा,अर्जुन तिवारी, सुबोध कुमार,मुस्ताक आलम,पप्पू गिरी,राजेश केजरीवाल,संजय कुशवाहा,मुकेश कुमार ,डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह,स्वर्ण सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सौरभ कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार,जदयू ब्यवसायिक प्रकोष्ट के नगर अध्यक्ष अशोक साह,सीमा जागरण मंच के सुरेश कुमार,रजनीश प्रियदर्शी, सोना लाल ठाकुर,भोला प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!