रक्सौल।(vor desk)।नेपाल के गढ़ी माई मेला को ले कर जहाँ बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसी इन दिनों जहाँ पीपुल्स फ्रेंडली दिख रही है,वहीं,तस्कर अपनी ताक में हैं।इसी क्रम में बॉर्डर पर नेपाल से लाये गए गाँजा की खेप के साथ चार तस्करों को पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त 62 किलोग्राम गाँजा जब्त किया गया है। जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 18 लाख 60 हजार रुपये आंका गया है।
एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान में हेड लोडेड गांजा के बंडलों के साथ चार लोगों को दबोचा गया।वे नेपाल से लाये गए गाँजा की उक्त खेप को ले कर भारतीय क्षेत्र तक पहुच गए थे।जिसे सिधवलिया के रेलवे ढाला के समीप जब्त किया गया।उक्त गाँजा के साथ नेपाल के पोखरिया निवासी 61 वर्षीय राम बाबू सहनी, 31 वर्षीय अनिल कुमार, 26 वर्षीय सुग्रीव कुमार व बिहार के सुगौली के 26 वर्षीय अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।