Saturday, September 21

सरिसवा नदी संरक्षण हेतु 8 नवम्बर को होगा महादीप प्रज्वलन,प्रार्थना सभा एवं साड़ी वितरण समारोह

रक्सौल।(vor desk)। सरिसवा नदी बचाओ आन्दोलन के तत्वाधान में दिनांक 8 नवम्बर को सरिसवा नदी तटवर्ती नागा मठ पर महादीप प्रज्ज्वलन का भव्य आयोजन किया गया है ।जिसमें 551 दीपों की माला तैयार की जाएगी तथा सरिसवा नदी की रक्षा हेतु प्रार्थना की जाएगी । नदी के तट पर खड़ा होकर दीप हाथ में लेकर नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए संकल्प लिया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए सरिसवा नदी बचाओ आन्दोलन के अध्यक्ष प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि रक्सौल की जीवनदायनी सरिसवा नदी अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है | कुष्ट को दूर करने वाली नदी आज कुष्ट पैदा कर रही है। प्रतिदिन मौतें हो रही है ।प्रशासन मौन है । प्रो० सिन्हा ने बताया कि सरकार एवं आम नागरिकों का ध्यान इस गंभीर एवं जानलेवा समस्या की ओर आकर्षित करने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।महा पर्व छठ इसी नदी के किनारे मनाया जाता है।लाचारी में इस काली ,जहरीला एवं प्रदूषित जल में अर्घ्य देना पड़ता है। व्रतियों के अन्दर भी जागरूकता पैदा करने के लिए उस दिन छठवर्तियों को पूजा सामाग्री एवं साडी वितरित किया जायेगा। नदी से होने वाली समस्या से अवगत कराया जायेगा । इस समारोह में नगर के प्रबुद्ध नागरिक ,सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!