Sunday, November 10

मध्य प्रदेश के चालक व उप चालक की रक्सौल में धारदार हथियार से जानलेवा हमला,स्थिति नाजुक!

नेपाल जाते वक़्त रक्सौल आईसीपी बाइपास में हुई घटना, ट्रासंपोर्टर व दलालों की ने किया वारदात

पुलिस बेचैन,घटना के सम्बंध में मुहँ खोलने से पुलिस कर रही परहेज,हत्या प्रयास को ले कर चर्चा गर्म

रक्सौल।(vor desk)।गोवा से नेपाल माल लेकर जा रहे कंटेनर के चालक व उपचालक से पच्चीस हजार रुपये लूटने व धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है ।घायलों का इलाज स्थानीय डंकन अस्पताल में चल रहा है ।कंटेनर के चालक मध्यप्रदेश के सियालकोट का निवासी है। पीड़ित चालक नीरज तिवारी ने बताया कि भोपाल से खाली गाड़ी लेकर गोवा जाते है। व वहां से माल लोड कर नेपाल आते है ।जहां अनलोड कर खाली गाड़ी लेकर गोवा जाते है।रक्सौल के आईसीपी गेट के पास गाड़ी रोककर होटल में चाय पी रहे थे और खाना बना रहे थे कि तीन लोग आये जो अपने को ट्रांसपोर्टर बता रहे थे ।हमसे पुछताछ करने लगे की कहां से माल लोड करते हो और कहां खाली करते हो ।मैंने सब बात बता दिया।वे लोग बुला कर एक बिल्डिंग में ले गए।वह न्यू इंडिया यादव ट्रांसपोर्ट का कार्यालय था।वहां ट्रक के पेपर व आई कार्ड की मांग की।यह कहा कि वापसी में हमारा माल लाद कर ले जाना है।हमने इनकार किया तो दवाब देने लगे।फिर रंगदारी पर उतर आए।उक्त बिल्डिंग में अँधेरा था ।उन लोगों ने पॉकेट में रखे पच्चीस हजार रुपया जबरदस्ती छीन लिए व दो लोग हथियार से पीछे से वारकर मुझे व कंडक्टर भवरलाल को जख्मी कर दिए।वे करीब आठ दस की संख्या में थे।जो हथियार समेत उस बिल्डिंग में मौजूद थे।उसने बताया कि हमले के बाद वे बेसुध हो गए।पुलिस ने डंकन अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि कंटेनर का निबंधन संख्या MH 46 F – 7818 है।जिस पर आरएफसी का माल लदा हुआ है।जो नेपाल ले जाना था।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है।सूचना के मुताबिक इस मामले में ट्रासपोर्टर समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस मामले में आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही एक रक्त रंजित गड़ासा बरामद किया गया है।जबकि,ट्रांसपोर्टर सुभाष पांडे समेत अन्य भूमिगत बताये जा रहे हैं।हरैया ओपी प्रभारी कुमार रौशन ने बताया कि मामले में संलिप्त लोगो को नही बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!