Saturday, September 21

नगर परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित,त्रुटि निवारण कर बजट पारित कराने का लिया निर्णय

*1 अरब 26 करोड़ 57 लाख 31 हजार 828 रूपये का पेश हुआ बजट
रक्सौल ।(vor desk)। रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।नगर परिषद के ईओ डॉ मनीष कुमार की उपस्थिति व मुख्य पार्षद धुरपति देवी की अध्यक्षता में आहूत नप बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पेश हुए बजट में हुई त्रुटि का निवारण कर अगली बैठक में पारित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विभिन्न मदो से प्राप्त करीब 1 अरब 26 करोड़ 57 लाख 31 हजार 828 रूपये के आय व 1 अरब 31 करोड़ 32 लाख 5 हजार 2 सौ रूपये व्यय से संबंधित पेश बजट पर नगर पार्षदों ने सदन में आपत्ति जताते हुए हुई त्रुटि का निवारण कर अगली बैठक में पारित कराने का निर्णय लिया।

*विभिन्न मदो से प्राप्त आय

बजट में राजस्व एवम पूंजीगत प्राप्ति से कुल 1,26,5731828 रूपये का नप के आय का प्रावधान किया गया है। इनमें होल्डिंग टैक्स से 4,26,43878 रूपये, ट्रेड लाइसेंस से 50 लाख , यूजर चार्ज से 60 लाख, सरकार से अनुदान 43 करोड़ 53 लाख एवम स्टांप ड्यूटी 1 करोड़ शामिल है।

विभिन्न मदो में व्यय

बजट में विभिन्न मदो में 1,31,325200 रूपये के व्यय का प्रावधान किया गया है।
इनमें सम्राट अशोक भवन 2 करोड़, पर्यावरण सुविधा 1 करोड़ 50 लाख, स्मार्ट वार्ड योजना 4 करोड़, शहरी गरीबों के लिए मूल सुविधा 28 प्रतिशत राशि, शहरी जलापूर्ति योजना 10 करोड़ 40 लाख एवम कर्मियों के आकस्मिक दुर्घटना मद में 55 लाख, लैंड फील साइट में 10 करोड़, मार्केट कांप्लेक्स में 2 करोड़ 20 लाख, ठोस कचरा प्रोसेसिंग 3.50 करोड़, निगम के प्रशासनिक भवन में 2 करोड़, वेडिंग जोन में 2 करोड़, जल जीवन हरियाली में 2 करोड़, आउट सोर्सिंग एजेंसी में 7 करोड़, पार्क निर्माण 2 करोड़, बस स्टैंड में 3 करोड़ 3 लाख साइंटिफिक लैंड फील साइज 50 लाख एवम स्लैटर हाउस में 50 लाख रूपये की राशि शामिल है।

बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हुई। जिसमे उप मुख्य पार्षद पुष्पा देवी, प्रभारी प्रधान सहायक सह लेखापाल सागर गुप्ता, जेई राजकुमार राय, स्वच्छता प्रबंधक कन्हैया यादव, उच्च वर्गीय लिपिक बैजू जायसवाल सहित कुल 25 में 24 नगर पार्षद मौजूद रहे।(रिपोर्ट:पीके गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!