Sunday, September 22

एसडीओ अमित ने खेली डांडिया,अधिकारियों सँग लगाए ठुमके,झूम उठा महफ़िल!

बारिश के बीच गीत नृत्य पर डांडिया उत्सव में मचा धमाल, क्विज में फेल हुए अधिकारीगण!

लायन्स क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर डांडिया उत्सव आयोजित

रक्सौल।(vor desk)।’घूमर घूमर घूमर घूमे रे’…’ढोली तारो ढोल बाजे’…,’हे नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम.’.. ‘नगाड़े सँग ढोल बाजे’ और “ओ शेरा वाली तू बिगड़ी बना दे मेरे काम रे” जैसे गानों पर डांडिया का रंग खूब जमा।मौका था विजयादशमी के अवसर पर लायंस क्लब अॉफ रक्सौल द्वारा आयोजित डांडिया उत्सव का।शहर के आर्य समाज मन्दिर प्रांगण में मंगलवार की शाम इस उत्सव में गीत नृत्य पर खूब धमाल मचा।एसडीओ अमित कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार,बीडीओ कुमार प्रशांत,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत प्रशासनिक अधिकारी भी अपने को थिरकने से नही रोक सके।वे सपरिवार डांडिया खेलते और थिरकते नजर आए।

डांडिया से जुड़े फिल्मी गीत के साथ भक्ति गीतों पर युवक युवतियां,महिला-पुरुष के साथ बच्चे भी खूब झूमे।

कार्यक्रम जब परवान चढ़ा तो बारिश होने लगी।उस बारिश का भी खूब आनन्द लिया।मस्ती की।पूरा परिसर उत्सवी हो गया था।बारिश में भींगते हुए डांडिया नृत्य पर धमाल मचाने का यह दृश्य यादगार बन गया।

वहीं,इस मौके पर क्विज कॉन्टेस्ट हुआ।जिसमे एंकर सीमा वर्णवाल ने एसडीओ,डीसीएलआर,बीडीओ समेत उपस्थित रहे अन्य अधिकारियों से लिपस्टिक का हिंदी पूछा।जिसे बताने में सभी असफल रहे।इसका अर्थ होंठ लाली बताया गया।लेकिन,इसका सही हिन्दी अर्थ ‘सुरखी ‘था।जिसे कोई नही बता सका।इस क्विज में शामिल प्रश्नों में शामिल था-‘हसबैंड शू नम्बर, वाइफ के बैंगल का साइज,और हसबैंड द्वारा वाइफ के लिए तथा वाइफ द्वारा हसबैंड के लिए बोले गए झूठ!”इस पर खूब मनोरंजन हुआ।

इस मौके पर कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने रक्सौल में इस तरह स्वच्छ स्वछंद मधुर वातावरण में लगातार कई वर्षों से सफलता पूर्वक डांडिया उत्सव तथा समाजहित मे क्लब के द्वारा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आगे इस तरह के कार्यक्रम करतें रहने के लिए प्रेरित किया।


उक्त कार्यक्रम लायन्स क्लब अध्यक्ष लायन डॉ.राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव सह डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ज्वांइट पि.आर.ओ.लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन प्रोफेसर रजनीश गुप्ता,लायनेस सीमा वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम को डांडिया व नृत्य गीत से उत्सवी बनाने में लायनेस नूतन चौरसिया, लायनेस प्रियंका सोनी, लायनेस ज्योति अग्रवाल, लायनेस शिल्पी भारतिया, लायनेस रेखा मित्तल, लायनेस रेणु रुंगटा, सुशिला धनोठिया तथा लायन नारायण रुंगटा, लायन पंकज वर्णवाल, लायन सुमित भारतिया,लायन अशोक अग्रवाल, लायन गणेश धनोठिया, लायन साइमन रेक्स, लायन वसंत जालान, लायन आमोद कुमार, लायन संजीव कुमार, लायन राजू कुमार गुप्ता,लायन पवन किशोर कुशवाहा,लायन विवेकानंद सिन्हा, लायन रमेश मित्तल, लायन प्रदिप अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष लायन हेमंत अग्रवाल ने जानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान लायन प्रोफेसर रजनीश गुप्ता एवं लायन भैरव गुप्ता के अनुमोदन के पश्चात लायंस क्लब की सदस्यता लायन रमेश कुमार गुप्ता को सचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया ने लायन पीन लगाकर दिलाया। मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसएलआर मनीष कुमार, निवार्चन अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ कुमार प्रशांत ,और कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द ने उत्सव में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया।जिसमें बेस्ट कपल नरेश शर्मा-सुमी शर्मा,बेस्ट रनर मिस्टर एवं मिसेज रवि मस्कारा,बेस्ट फिमेल ईसा कुमारी,बेस्ट मेल सौरव गुप्ता,बेस्ट परफॉर्मेंस मानवी एवं पैरी तथा लक्की ड्रॉ मे सौरभ गुप्ता, दिल्ली किराना,किशन कुमार शामिल का पुरस्कार मिला।यह पुरस्कार शहर के एस.आर. पी.हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.सुजीत कुमार के सौजन्य से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अभय कुमार, राजेश गुप्ता,दिनेश धनोठिया,रजनीश प्रियदर्शी,अरुण गुप्ता, अशोक गुप्ता,नितेश कुमार,अमित चौधरी,मुकेश पूजन,अजय कुमार,शिखा रंजन,नन्दिनी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!