Saturday, September 21

एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी का फंदे से झुलता शव बरामद,सुसाइड नोट में लिखा-पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर के कारण जीना नहीं चाहता!

रक्सौल ।(vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल में एअरफोर्स मेडिकल कोर में रहे एक रिटायर्ड अधिकारी ने आत्महत्या कर लिया है।इस मामले के सामने आने के बाद सनसनी है।मिली जानकारी के मुताबिक,मृतक का पंखा से लटका हुआ शव उसके कमरे से बरामद हुआ है और उसके पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें पत्नी और ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।मृत एअरफोर्स के अधिकारी 38 वर्षीय मोहम्मद शाह आलम रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले थे।उनको एक बेटी और एक बेटा है।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर हॉस्पिटल भेज दिया।पुलिस टीम मामले की गहन तहकीकात में जुट गई है।।

जानकारी के अनुसार मो. शाह आलम इंडियन एअरफोर्स के मेडिकल कोर में पैथोलोजी विभाग में थे।इसी साल जनवरी में वह 20 वर्ष की सेवा के बाद लुधियाना से रिटायर हुए थे।जबकि शादी के बाद उनको एक पुत्री और एक पुत्र हुआ।लेकिन उनकी पत्नी किसी दूसरे युवक से साथ भाग गयी।जिसे लेकर कोर्ट में एक मामला भी चल रहा है।मृतक के स्वसूर,सास और पत्नी उनको फोन पर बहुत ज्यादा प्रताड़ित करते थे।जिस कारण शाह आलम द्वारा आत्म हत्या किए जाने की बात बतायी जा रही है।जिसका जिक्र मृतक ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।मृतक शाह आलम के पॉकेट से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि “मेरी बीबी साजिया और मेरे ससुराल के तरफ से मैं बहुत टॉर्चर किया जा रहा हूं।इससे मेरा मानसिक तनाव बहुत बढ़ गया है।मैं अब जीना नहीं चाहता हूं।मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं।”सुसाइड नोट में इतना लिखने के बाद उन्होंने नीचे अपना हस्ताक्षर किया है।

मृतक के भाई सगीर अंसारी ने बताया कि मेरे भाई शाह आलम ने पत्नी,सास और ससूर के प्रताड़ना से आत्महत्या कर लिया।वह जब फौज में थे।तो फौज के सफाईकर्मी के साथ वह दुबई भाग गई और वहां ब्यूटीपार्लर चलाती है।भाई की पत्नी और ससुराल वाले बराबर पैसा के लिए टॉर्चर करते थे।उसको जो रिटायर्मेंट में पैसा मिला था।उसके ससुराल वाले और उसकी पत्नी उसको मांग रहे थे।जबकि मेरे भाई ने अपने ससुराल वालों का घर भी बनवाया था।उनकी पत्नी से एअरफोर्स कोर्ट में केस भी चल रहा है।जिसमें मेरे भाई का डिग्री हुआ है।लेकिन उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसको तलाक के लिए दबाब बनाते थे एवं जितना कमाया है।सारा पैसा हमलोगों को दो।इसी सब प्रताड़ना से मेरे भाई ने आत्महत्या किया है।

मृतक के नाबालिग पुत्र ने बताया कि मरे अब्बा सुसाइड नहीं कर सकते हैं।मेरी अम्मी साजिया खातून,मेरे नाना परवेज अख्तर,मामा आमिर अंसारी और नानी सलमा खातून हमेशा मेरे अब्बू को परेशान करते थे।कोर्ट में भी केस चला था।तो मेरे अब्बू की डिग्री हुई थी।

वहीं रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंहा ने बताया कि मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट मिला है।जिसमें पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!