Sunday, September 22

शांति -सौहार्द के माहौल में सम्पन्न करें दुर्गा पूजनोत्सव,अफवाहो से रहे सतर्क:डीएम रमण

डीएम रमण कुमार ने पहुचे रक्सौल , मतदाता सत्यापन कार्य व दुर्गा पूजनोत्सव की हुई समीक्षा!

रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने कहा है कि दुर्गा पूजनोत्सव को शांति व सौहार्द के माहौल में सम्पन्न करें।अफवाहों से सावधान रहें।उन्होंने उक्त बातें रक्सौल में कहीं।इस दौरान उन्होंने अनुमण्डल, प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।साथ ही मतदाता सत्यापन कार्य तथा दुर्गा पूजा उत्सव को ले कर आवश्यक तैयारियों व विधि व्यवस्था की समीक्षा व जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान अनुमंडल कार्यालय रक्सौल का औचक निरीक्षण भी किया।इस क्रम में उन्होंने डीसीएलआर कार्यालय, सामान्य प्रशाखा,कम्प्यूटर रूम, पीजीआरओ,अवर निबन्धक कार्यालय के साथ प्रखण्ड व अंचल कार्यालय का गहन निरीक्षण किया।जिससे हड़कंप रहा।जिला पदाधिकारी श्री कुमार के द्वारा यहां उपस्थित कर्मियों का उपस्थिति पंजी की जांच की गई तथा उनको आवंटित कार्यों की समीक्षा तथा प्रगति की जांच की गई ।सभी कर्मियों को जिला पदाधिकारी के द्वारा चेतावनी दी गई की किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय नहीं छोड़ना है और हर हाल में मुख्यालय में ही रहना है। इसके साथ ही दुर्गा पूजा से संबंधित विधि व्यवस्था की भी समीक्षा की गई तथा अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पूजा में विधि व्यवस्था का संधारण हर हाल में किया जाएगा एवं मेला में टावर झूला का परिचालन नहीं होगा। कंट्रोल रूम को 24 घंटे अनवरत रूप से कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया ।मतदाता सत्यापन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई तथा प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि बीएलओ हर हाल में 15 अक्टूबर से पहले शतप्रतिशत सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लेंगे।अन्यथा कारवाई होगी।उन्होंने अनुमण्डल कार्यालय परिसर व पशु चिकित्सालय में जल जमाव देख कर भड़क गए।उन्होंने नाराजगी जताते हुए नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी ई0 गौतम आनन्द को निर्देश दिया कि अविलम्ब जल जमाव दूर किया जाए।उन्होंने प्रखण्ड व अंचल कार्यालय भवन की जर्जर स्थिति देख कर चौक गए।बीडीओ व सीओ को कहा कि अतिशीघ्र इसका प्रपोजल बना कर भेजिए।इस क्रम में उन्होंने शांति समिति सदस्यों, समाजिक लोगों व मीडिया के साथियों से अपील किया कि आगामी पर्व को शांति सौहार्द के माहौल में मनाएं।असमाजिक व देश द्रोही तत्वों पर नजर रखें।इसकी सूचना दें।साथ ही सावधान रहें।
मौके पर एसडीओ अमित कुमार,डीसीएलआर मनीष कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,अवर निबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार,बीडीओ कुमार प्रशांत,सीओ सुनील कुमार मल्ल,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!