Sunday, September 22

जनता दल यू द्वारा मनाया गया गांधी व शास्त्री जयंती,जिलाध्यक्ष भुवन पटेल ने किया वृक्षारोपण

जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष सौरभ राव के नेतृत्व में चिकनी गांव में लगाया गया चम्पा का पौधा!


रक्सौल।(vor desk )।जनता दल(यू०) के जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जंयती और पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की 115वी जयंती मनाई गई।इस अवसर पर जनता दल(यू०) के जिला अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने भेलाही पंचायत में स्थित देव लोग मंदिर के प्रांगण में चन्दन का पौधा लगाया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा हासिल है।यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नो में दर्ज है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था ।उनके कार्यों और विचारों ने आजाद भारत को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई।साथ ही पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म 2 अक्टूबर 1904 को हुआ था।उनकी सादगी और विनम्रता के लोग कायल थे ,1965 के भारत – पाक युद्ध के दौरान दिया गया ‘ जय जवान जय किसान’ का उनका नारा आज के परिप्रेक्ष्य में भी सटीक और सार्थक है।मौके पर नगर निकाय के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आजादी कि लड़ाई में अहिंसा उनका प्रमुख हथियार बना,गांधी जी को सबसे बड़ी और सफल उपलब्धि चंपारण सत्याग्रह था।जिससे अंग्रेज भारत छोड़ने को मजबूर हुए।साथ ही साथ कहा कि पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी एक कुशल नेतृत्व वाले गांधी वादी नेता थे और साथ ही एक शांत चित्त व्यक्ति भी थे।जब उन्होंने काशी विद्यापीठ से पढ़ाई करके निकले तो उन्हें शास्त्री की उपाधि दी ,उसके बाद उन्होंने अपने नाम में शास्त्री जोड़ लिया ।
मौके पर पूर्व सरपंच किशोरी चौधरी, चेगेन सिंह,अजय पटेल, पिंटू पटेल,प्रेम कुमार,शैलेश गुप्ता के साथ पार्टी के कार्यकता उपस्थित थे।


इधर,रक्सौल प्रखण्ड के जोकियारी पंचायत अंतर्गत चिकनी में जनता दल(यू०) रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव के नेतृत्व में राष्ट्रपिता गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।और उन्हें याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर चंपा का पौधा लगाया गया।जद यू के रक्सौल नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने मौके पर युवाओं से आहवान किया कि महत्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सपनो का भारत बनाए और साथ ही साथ स्वच्छता एवं राष्ट्र भक्ति के प्रति सजग रहने की अपील की।मौके पर जद यू के नगर निकाय के जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत इंद्रजीत पटेल,अजय पटेल,मिडिया प्रखंड संयोजक किशन कुमार, दारा पटेल,नवकिशोर साह,औनुल अंसारी,धूप बैठा,सुनील पटेल,शौकत अली,नागेंद्र साह,गौरव राव सहित सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!