Tuesday, September 24

रक्सौल बॉर्डर के मैत्रीपुल पर एसएसबी ने गैंगस्टर शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली को किया गिरफ्तार

रक्सौल।(vor desk)। भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल बॉर्डर के रक्सौल वीरगंज को जोड़ने वाले मैत्रीपुल पर एसएसबी ने गैंगस्टर शाकिर रेज़ा उर्फ़ आसिफ अली को गिरफ्तार किया है।

एस एस बी की 47वीं बटालियन के जवानों ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वो नेपाल भागने का प्रयास कर रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, एस एस बी के मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय (बेतिया) के इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने गुप्त सूचना पर निगरानी शुरू की।इसी बीच जांच के क्रम में भागने की कोशिश कर रहे अपराधी शाकिर रेज़ा पुत्र मोहम्मद अख्तर हुसैन उर्फ़ आसिफ अली को गिरफ्तार कर लिया गया।शाकिर ग्राम शाहनगर कुजीबाना पोस्ट कुरहेला बोबरा थाना कदवा जिला कटिहार बिहार का रहने वाला है,।पर इसके पास कुछ संदिग्ध पहचान पत्र मिले जिसमें इसका नाम आसिफ अली पुत्र नियाज अली लिखा था। इसके कुछ आईडी में एच तीसरा फ्लोर बाटला हाउस जामिया नगर दिल्ली-110025 का पता पाया गया।

इसके विरुद्ध भारत में बिहार पुलिस द्वारा 10 अलग अलग गंभीर अपराधिक मामले तथा नेपाल में रुपयों के हवाला से जुड़े मामला दर्ज बताये गए हैं। जिसमें काण्ड संख्या 100/16 दिनांक 25.05.2016 धारा 47,341,323,324,504,506,427 भा०दं०वि०। काण्ड संख्या 324/17 दिनांक 08.11.2017 धारा 147,148,149 भा०दं०वि०। काण्ड संख्या 325/17 धारा 341,342,147,149,307,379,323,504 भा०दं०वि० । थाना काण्ड संख्या 326/17 दिनांक 08/11/2017 धारा 341,323,448,354(b),379,147,148,149 भा०दं०वि० एवं 3(i)(s) SC/ST Act. थाना काण्ड संख्या 75/21 दिनांक 17.03.2021 धारा341,323,307,34 भा०दं०वि० एवं 25(i-b)a,26,27,35 Arms Act. थाना काण्ड संख्या 6/18 दिनांक 12.01.2018 धारा 323,341,395,120(बी) भा०दं०वि०। थाना काण्ड संख्या 251/21 दिनांक 26.10.2021 धारा 171(a)171(h),341,323,188,143,353,307,504,506,34 भा०दं०वि० एवं 09 Bihar Control of the use and play of loudspeaker Act 1955. थाना काण्ड संख्या 115/22 दिनांक 22.04.2022 धारा 341,323,385,427,307,506,34 भा०दं०वि० एवं 27 Arms Act. थाना काण्ड संख्या 253/22 दिनांक 25.08.2022 धारा 341,323,384,385,506,34 भा०दं०वि० एवं 3(iv)/(v)3(2)(ii)(v)SC/ST Act. थाना काण्ड संख्या 148/22 दिनांक 27.05.2022 धारा 148,147, 149,341, 342,323 ,332,354 ,353,333, 307,427,188 भा०दं०वि० एवं 3/4 Damage Public Property Act 1984
यह भी जानकारी हुई कि यह हवाला कांड मे भी जेल जा चुका है
उसने पूछताछ में जानकारी दी कि यह भारत में और नेपाल की जेलों में पहले भी सजा काट चुका है और इसने यह भी बताया कि नेपाल में एक मनीषा गौतम नाम की एक गर्लफ्रेंड भी है ।जिससे शादी कर नेपाल की नागरिकता ले ने कोशिश में था, ताकि यह अपराध कर कभी नेपाल कभी भारत में सुरक्षित रह सके।
चर्चा के मुताबिक, यह अपने क्षेत्र में काफी बाहुबली में से एक माना जाता है तथा राजनैतिक संबंधों के कारण यह अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जितने में कामयाब भी रहा था।
इसने यह भी बताया कि प्रखंड के जाजा पंचायत में अक्तूबर माह में एक व्यापारी राम प्रसाद राय पर गोली चलाने के सन्दर्भ में गाँव कदवा जिला कटिहार (बिहार) के घर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर ढोल नगाड़े के साथ चस्पा लगाया है कि यदि यह सरेंडर नहीं करेगा इसका घर भी नीलाम कर दिया जाएगा।
यह जामिया मिल्लिया इस्लामिया (राष्ट्रीय इस्लामी विश्वविद्यालय) दिल्ली का छात्र भी रह चुका है, इसके पास बारह विभिन्न पहचान पत्र मिले जिसमें से केवल दो में इसका नाम शाकिर रेज़ा लिखा था ।अन्य सभी पहचान पत्रों में आसिफ अली नाम लिखा था जोकि बहुत संदेहास्पद था।
यह विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप्प चला रहा था। यह आठ (8) सिम और तीन (03) मोबाइलों का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बार बार बदल रहा था। इसलिए इसके सभी नंबरों को सर्वेलांस पर रख इसकी लोकेशन लेने की कोशिश की जा रही थी।इसकी लोकेशन का पता लगाने में काफी परेशानी हो रही थी।
अत: जब यह ट्रिक कामयाब नहीं हो रही थी तब 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने तीन विभिन्न स्थानों (पंटोका मिश्रा कालोनी हाजमाटोला) पर से कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा जिनसे इस अपराधी बारे में जानकारी निकाली जा सके। अतंत:
पकडे गए लोगों में से इसकी जानकारी मिली कि लगभग शाम 0600 बजे यह नेपाल भागने की कोशिश में है। फिर 47वीं वाहिनी एसएसबी रक्सौल ने नेपाल जाने वाले विभिन्न स्थानों पर अपनी सतर्कता और तेज कर दी।
जैसे ही शाकिर रेज़ा ने मैत्रिपूल से जाने की कोशिश की तब टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद 47वी वाहिनी एसएसबी टीम ने शाम करीब 6बजे नेपाल फरार होते समय मैत्री पुल पर स्थापित एसएसबी चेक पोस्ट पर गठित टीम द्वारा दबोच लिया गया और पुलिस स्टेशन औ० पी० हरैया रक्सौल को सुपुर्द कर दिया गया I
इस स्पेशल ओपरेशन गठित टीम में सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार घोष , इंस्पैक्टर मनोज कुमार शर्मा, स०उ०नि० अनिल कुमार शर्मा, हवलदार अरविन्द द्विवेदी, हवलदार हितेन्दर कुमार, हवलदार अजयबीर, कांस्टेबल इकबाल अहमद गोजेर बनिया, कांस्टेबल चौ उजल मौन्ग्कंग, कांस्टेबल प्रनभ राभा, कांस्टेबल ड्राइवर मंजीत सिंह, कांस्टेबल ड्राइवर मनोज कुमार कांस्टेबल राजेश घोष, कांस्टेबल राजू सेन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!