Saturday, September 28

भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित, फिट इंडिया को ले कर दुतावास कर्मियो ने ली प्रतिज्ञा!

रक्सौल।(vor desk)।वीरगंज स्थित भारतीय  महावाणिज्य दूतावास द्वारा राष्ट्रिय खेलकुद दिवस मनाया गया।वहीं, हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के स्मृति में छह अलग अलग खेल कूद  प्रतियोगिता आयोजित हुई।
वीरगंज स्थित वाणिज्य दूतावास परिसर में इस अवसर पर टेबल टेनिस, ब्याडमिन्टन, लेमन रेस, प्लांक चैलेंज व टग अफ वार समेत पाँच इनडोर, आउटडोर व मनोरंजनातमक गतिविधि के बीच यह कार्यक्रम  संपन्न हुआ। टेनिस बॉल और क्रिकेट प्रतियोगिता  नारायणी रंगशाला क्षेत्र के खेल मैदान में आयोजित हुई।
भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने इस मौके पर अपने संबोधन में स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए शारीरिक गतिविधि पर जोर देते हुए कहा की खेल को दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।


 दूतावास के वाणिज्य दूत शशि भूषण कुमार ने बताया कि 24से 27अगस्त तक आयोजित महा वाणिज्य दूतावास के इस खेल कूद कार्यक्रम में अट्ठाईस सहभागी सदस्य थे।जिसके सात सात सदस्य को चार अलग अलग टोली में रखा गया था।जिसमे टीम मिल्खा सिंह, टीम विश्वनाथन आनन्द, टीम सुनिल क्षेत्री और टीम सचिन तेन्दुलकर नामकरण किया गया था। खेलकुद व प्रतिस्पर्धात्मक मानसिकता प्रदर्शन करते हुए एस्प्रिट डे कोर के साथ खेल का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के  समापन समारोह में प्रत्येक टोली को पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने का अवसर मिला। जिसमे तीन स्वर्ण और तीन रजत पदक टीम मिल्खा सिंह ने जीता,जिसे उत्कृष्ट टीम घोषित किया गया।

इस टीम को महावाणिज्यदूत  नितेश कुमार ने “मेजर ध्यानचन्द ट्रफी” प्रदान किया।वहीं,इस मौके पर दुतावास के सभी सदस्यों को भारत सरकार के फिट इंडिया से जुड़ी प्रतिज्ञा दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!