Saturday, September 28

भारत में अवैध घुसपैठ करते दो चीनी नागरिक रक्सौल बॉर्डर पर धराए,पहले भी कर चुके थे अधिकृत एंट्री की कोशिश!

रक्सौल।(vor desk)।एक और भारत नेपाल खुली सीमा के रास्ते पाकिस्तानी लेडी सीमा हैदर के अवैध भारत घुसपैठ का मामला थमा नही है कि इसी बीच रक्सौल बॉर्डर पर दो चीनी नागरिकों की घुसपैठ के क्रम में गिरफ्तारी से सनसनी मच गई है।देश की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं ,वहीं,सीमा सुरक्षा पर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक,दोनो चीनी नागरिक भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश में थे,जिस क्रम में उन्हें बिना वैध वीजा के भारत प्रवेश करते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया है।यह उनका दूसरा प्रयास था।इन्हे जुलाई 2023में ही यानी एक माह में दूसरी बार अवैध रूप से बॉर्डर पार करते पकड़ा गया है।

*दोनो चीनी पुलिस हिरासत में

पिछली बार घंटो पूछ ताछ के बाद दोनो को वापस नेपाल भेज दिया गया था।इस बीच शनिवार को दुबारा उन्हें भारत में अनधिकृत प्रवेश के क्रम में दबोच लिया गया।दोनो पर शक बढ़ गया है कि किस इरादे से वे बार बार भारत आने की कोशिश में थे।आखिर मकसद क्या था?इसको ले कर केंद्र और राज्य की खुफिया एजेंसियों ने कड़ी पूछ ताछ के बाद दोनो को हरैया ओपी पुलिस को सौप दिया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही हैं।

22जून को दोनो आए थे वीरगंज

रक्सौल इमिग्रेशन से मिली जानकारी के मुताबिक,दोनो चीनी नागरिक 22जून को नेपाल के वीरगंज पहुंचे थे।जिसके बाद अवैध घुसपैठ करते रक्सौल के कस्टम कार्यालय के पास से 2जुलाई को उन्हें नियंत्रण में लिया गया था।उनके पास पासपोर्ट तो था ,पर भारत के लिए वैध वीजा नही था,तब उन्हे नेपाल वापस कर दिया गया था।लेकिन,इस बार वे शनिवार को दुबारा भारत प्रवेश के ताक में थे,जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई शुरू कर दी गई है। इमिग्रेशन अधिकारियों के मुताबिक,घंटों की पूछताछ के बाद दोनों चीनी नागरिकों को बिना वैध कागज के भारत में पहली बार इंट्री करने के प्रयास के कारण उनके पासपोर्ट पर इंट्री रिफ्यूज्ड करके चेतावनी देकर उन्हें वापस नेपाल भेज दिया गया था।लेकिन इन दोनों चीनी नागरिकों को नेपाल से दुबारा भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय बीते शाम उन्हे पकड़ लिया गया।दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ के बाद उन्हें हरैया ओपी के हवाले कर दिया गया है।

चीनी नागरिकों की हुई पहचान

भारत नेपाल सीमा से पकड़े गए दोनों चीनी नागरिकों में एक का नाम फु कांग है।जिसका पासपोर्ट नंबर EK5643259 है।फु कांग का पासपोर्ट 31 मई 2023 को जारी हुआ है और उसका पासपोर्ट 30 मई 2033 तक वैध है।वह चीन के जियांजी का रहने वाला है।वहीं दूसरे चीनी नागरिक का नाम झाओ जिंग है।जिसका पासपोर्ट नंबर EJ9445927 है।झाओ जिंग का पासपोर्ट 28 फरवरी 2023 को जारी हुआ है और उसका पासपोर्ट 27 फरवरी 33 तक वैध है।

नेपाली भेष भूषा का फायदा उठाने की चाल विफल

नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश
दोनों चीनी नागरिकों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग कल सुबह सात बजे काठमांडू से चले और वीरगंज पहुंचे।वीरगंज एक होटल में खाना खाया और अंधेरा होने के बाद देर शाम भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे।जिन्हें सीमा पर तैनात आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया।बताया गया कि वे यह समझ रहे थे कि नेपाली भेष भूषा से मिलता जुलता होने के कारण उन्हें पकड़ा नही जा सकेगा,लेकिन,उनकी दाल न गली और रक्सौल इमिग्रेशन के अधिकारियो ने उन्हें दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!