Saturday, September 28

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रक्सौल इकाई ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

रक्सौल।(vor desk)। शहर के बैंक रोड स्थित श्रीसत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में आयुष जाँच घर रक्सौल के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया।शिविर का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा , शिखा रंजन, सीमा जागरण मंच के स्टेट कॉर्डिनेटर महेश अग्रवाल, भाविप अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। आयुष जाँच घर के सहयोग से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित इस शिविर में 125 लोगों ने अपना ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर एवं थॉयराइड प्रोफाइल टेस्ट कराया तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दी गयी। इस मौके पर सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल एवं सचिव सोनू काबरा ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की तनाव भरी जिंदगी, गलत खान-पान, अनियमित मौसम एवं जागरूकता का अभाव के कारण हर दसवां व्यक्ति उपरोक्त तीनों बीमारियों में से कोई एक या फिर तीनों ही बीमारियों से ग्रसित है। फलस्वरूप समुचित जानकारी एवं समय पर चिकित्सा नहीं होने पर व्यक्ति असमय काल के गाल में समा जाता है। इसी निमित्त सभी व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकताझै है तथा समय -समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की लाइलाज बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी हैं समय-समय ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए महिला सम्मेलन कृतसंकल्पित है। शिविर को सफलीभूत करने में सुमन अग्रवाल, संगीता धनोठिया, सुशीला अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, शिखा रंजन, केशव गोयल, सुमित धानोठिया, रामकिशन शर्मा, रेणु रूंगटा, सुनीता शाह एवं विनोद रौनियार का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!