Saturday, September 28

मिशन इंद्रधनुष के तहत तीन चरणों में होगा टीकाकरण, युविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण होगा अब डिजिटलाइजड मोड में!

*टेलीमेडिसिन कार्यक्रम में लक्ष्य प्राप्ति में विफल एएनएम को लगी फटकार,सो काज जारी

रक्सौल।(vor desk)। रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी चिकित्सा पदाधिकारी, बीसीएम,बीएमसी बीएमण्डीई,, एफ पी सी, एच आई वी/एड्स सलाहकार,सीएचओ,जीएनएम,एएनएम,आशा फैसिलिटेटर आदि शरीक रहे।बैठक में सघन मिशन इंद्रधनुष (टिकाकरण) और युविन पोर्टल को ले कर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन कुमार और मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक जय प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण में बताया कि सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम में टीका से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओ को टिका दिया जायेगा।यह टीका पीलिया,पोलियो,टेटनस,काली खांसी,खसरा,रूबैला आदि 13रोगों से बचाव के लिए होता है।जिसके लिए 7से 12अगस्त,11से16सितंबर और 9से14अक्तूबर को तीन सत्र में टीका करण किया जायेगा।इसके लिए अभी से सर्वे ड्यू लिस्ट बनाने का निर्देश देते हुए कहा गया कि इस कार्यक्रम को हर हाल में सफल बनाना है।इस दौरान यूविन पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया,जिसका उद्देश्य टीकाकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का डिजीटीलाइजेशन करना है।इस अवसर पर डेमो प्रशिक्षण में टैब चलाने,यूजर आईडी,पासवर्ड ,डाटा इंट्री  आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया।इसके तहत आने मिशन सघन इंद्र धनुष से ही बच्चों और लाभार्थी महिलाओ का टीका करण डिजिटलाइक्ड मोड में आ जायेगा,जिसमे टीकाकरण होते ही मोबाइल पर मैसेज जायेगा,दुबारा टीकाकरण के समय पर अलर्ट मैसेज जायेगा।इसके लिए आधार कार्ड,मोबाइल नंबर प्राप्त कर लाभार्थी का इंट्री करना होगा। इससे स्वास्थ्यकर्मियों का समय बचेगा और लाभार्थी भी टीका  से वंचित नही होंगे,बल्कि, ससमय उन्हे टीका लग सकेगा।यही नही देश के किसी कोने में सरकारी अस्पताल में टीका लेने के बाद इसकी जानकारी युवीन पोर्टल पर अपडेट हो जायेगी।इसकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा केंद्र,राज्य और जिलास्तर पर होगी।


वहीं,जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा को सफल बनाने और फैमली प्लानिंग कार्यक्रम का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।इसी प्रकार,टेलीमेडिसिन सेवा की समीक्षा की गई। लक्ष्य पूर्ण करने में असफल एएनएम को चिन्हित कर फटकार लगाने के साथ ही सो कॉज नोटिस जारी की गई।निर्देशित किया गया कि  सोम,बुध  ,गुरु,शुक्र,शनि,को प्रत्येक सत्र स्थल पर पांच पांच मरीज के काउंसिलिंग और उपचार का टास्क पूरा करें।एनसीडी प्रोग्राम के तहत गैर संचारी रोगों की पहचान करने और मरीज को पीएचसी में रेफर करने का निर्देश दिया गया।मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सेराज अहमद,डॉक्टर एस के सिंह,डॉक्टर आफताब आलम,डॉक्टर जीवन चौरसिया,डॉक्टर अमित जायसवाल,डॉक्टर मुराद आलम,स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,बीसीएम सुमित सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!