Sunday, September 22

केंद्रीय यात्री सुविधा समिति के सदस्य ने किया रक्सौल रेलवे स्टेशन का निरिक्षण!

रक्सौल।(vor desk)।यात्री सुविधा समिति के सदस्य हिमात्री वल व उनके निजी सलाहकार परशुराम महतो ने रक्सौल रेलवे स्टेशन के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।जिस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक व दो,सर्कुलेटिंग एरिया,रिटायरिंग रुम, शौचालय,आरक्षण काउंटर,टिकट काउंटर,एसएस कर्यालय,रेलवे फूड प्लाजा,रेलवे पार्क,स्टेशन स्थित नल व यूरिनल आदि की साफ सफाई की गहन जांच की।यूरिनल की गंदगी व बदबू देख ईएचएम का जमकर क्लास लिया।उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि पुराना यूरिनल को तोड़कर यात्री सुविधा को देखते हुए नया यूरिनल बनवाये।रेलवे पार्क में भारत विकास परिषद द्वारा किये गए पौधरोपण कार्य की जानकारी ली और जम कर सराहना करते हुए इस कार्य को निरन्तरता देने की सलाह दी।वही प्लेटफॉर्म संख्या एक पर यात्री सुविधा को देखते हुई लिफ्ट एस्कलेटर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस बाबत स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय यात्री सुविधा समिति का निरीक्षण साल में एक बार होता है।उनके निरीक्षण में रेल परिसर की सफाई व्यवस्था संतोषप्रद पाया गया।मौके पर एसीएम फैजान अहमद समस्तीपुर,आईओडब्लू तापस चंद्र राय, सीडब्लूएस सूरज पासवान,आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजकुमार,डीसीआई वरुण कुमार सिंह सहित दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!