Tuesday, September 24

प्रत्येक वर्ग के लोगों को बोलने की आज़ादी बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान के कारण ही संभव :डॉ0 शमीम अहमद

आदापुर।(vor desk)।राजद के द्वारा प्रदेश प्रायोजित अम्बेडकर परिचर्चा का कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड आदापुर में डॉ मुराद आलम के आवास सह क्लीनिक के अहाते में अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजद कार्यकर्ताओं सहित दलित एवं महादलित वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही।सभा को पंचायत,प्रखंड,जिला एवं राज्यस्तरीय नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधि मंत्री बिहार सरकार डॉ शमीम अहमद मंचासीन थे।उन्होंने कहा कि देश में आज प्रत्येक वर्ग के लोगों को जो बोलने की आज़ादी है वो बाबा साहेब के द्वारा निर्मित संविधान के कारण है लेकिन वर्तमान में भाजपा के द्वारा संविधान को कमज़ोर करने के लिए देश के नागरिकों को हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद एवं भेदभाव कराया जा रहा है।
वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने मुख्य वक्ता के तौर पर मंचासीन थे तथा उन्होंने बाबा साहेब के वक्तव्य को कोड करते हुए कहा कि बाबा साहेब का उद्देश्य था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो तभी आपका अधिकार प्राप्त हो सकता है।वहीं भाजपा के आरक्षण नीतियों को जम कर कोसा।आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी हमलोगों को 2014 से पहले वाला भारत हमें दे दो।पूर्व मंत्री ने कहा कि जब देश सामंतवादियों के प्रभाव में था तथा दलित, महादलित एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को कुछ भी नहीं समझा जाता था तो पूरे भारत में दो नेता ऐसे हुए जिन्होंने ने दमनकारी नीतियों का पुरजोर विरोध किया बल्कि पिछड़ों को उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए मुहिम छेड़ दी जिनमें उत्तर प्रदेश से मान्यवर कांशीराम जी एवं बिहार में लालू प्रसाद यादव थे।


आगे पूर्व विधायक प्रत्याशी रामबाबू यादव ने कहा कि देश को महंगाई की आग में झोंक दिया गया है और महंगाई पर कोई सवाल खड़ा न करे इसलिए भाजपा ने देश का माहौल खराब कर दिया है तथा हर तरफ हिन्दू मुस्लिम करा रही है।


सभा की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष मुबारक अंसारी कर रहे थे जबकि संचालन की ज़िम्मेदारी जिला प्रवक्ता रवि मस्करा ने संभाली थी।वक्ताओं में पूर्व रक्सौल विधानसभा प्रत्याशी सुरेश यादव, रामएकबाल राय इत्यादि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया।
इस मौके पर उपस्थित रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष सौरंजन कुमार यादव, नूर आलम साहब, जिला पार्षद रामप्रवेश यादव ,प्रभारी राम इकबाल राय मुखिया, मंजू साह ,जिला पार्षद परमानंद साहनी ,शरफुद्दीन आलम, सुरेंद्र यादव,छात्र नेता आदित्य शेखर, कुणाल राय, उमेश प्रसाद नगर अध्यक्ष, उमा राम, भैरव राम देवचंद प्रसाद यादव ,भूपेंद्र यादव श्रीकांत यादव धीरेंद्र यादव ,सुभाष, देवेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!