Monday, September 30

इंटरमीडिएट वाणिज्य की परीक्षा के रक्सौल टॉपर को चौरसिया कामर्स पॉइंट द्वारा किया गया सम्मानित

रक्सौल।(vor desk)। कहते हैं कि इरादे अगर नेक और बुलंद हो एवं सच्ची लग्न के साथ मेहनत किया जाय तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। इसे सही साबित करके दिखाया है रक्सौल के अफताब आलम और नसीम खातून के पुत्र म. इरफान आलम ने। इरफान आलम रक्सौल में चौरसिया कामर्स पॉइंट से चौरसिया सर के मार्ग दर्शन में इन्टर वाणिज्य की तैयारी की और बिहार बोर्ड की परीक्षा में रक्सौल में प्रथम स्थान तथा जिले में 5 वां स्थान दर्ज किया हैं। म. इरफान के गुरु चौरसिया सर ने म. इरफान आलम को अपने संसथान में बुलाकर उसे सम्मानित करना अच्छा समझा, इसलिए लगभग 200 छात्र और छात्राओं तथा अभिभावक के समक्ष म. इरफान को प्रशस्ति पत्र भेंट करने के साथ ही मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया गया। साथ में इस वर्ष उतीर्ण सभी स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया।एक छोटे कार्यक्रम के बीच उक्त आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन रितेश सिंह और चाइल्ड लाइन सब सेंटर रक्सौल के टीम मेंबर अभिषेक पटेल ने किया। चौरसिया सर ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुय बीच बीच में बच्चों को कामयाबी के गुर भी सिखाये। सम्मानित होने वाले अन्य छात्र-छात्राओं में आयुषी गुप्ता, रामजतन कुमार, विजय कुमार, पल्लवी कुमारी, चन्दन कुमार, आचल कुमारी, सिमरण कुमारी, म. तबरेज़ आलम, जन्मेजय कुमार, अर्जुन कुमार, नीरज यादव, राजेश कुमार, आदि और अन्य लोगों ने बच्चों को संबोधित किया और उज्जवल भविष्य की कामना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!