Monday, September 30

रामचंद्र पौडेल बने गणतंत्र नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति,सुभाष चंद्र नेमवांग पराजित!

काठमांडू।(vor desk)। नेपाली कांग्रेस के वरीय नेता राम चंद्र पौडेल नेपाल के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, उन्होंने 33 हजार 8 सौ 2 चुनावी वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाष चंद्र नेम्बवांग ने 15 हजार 5 सौ 18 चुनावी वोट हासिल किए। इसके अलावा नेपाल के चुनाव आयोग के अनुसार, संघीय संसद के 313 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जबकि प्रांत विधानसभाओं के 518 सदस्यों ने भी अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया।यह मतदान काठमांडू के न्यू बनेश्वर में नेपाल के संसद भवन में हुआ। चुनाव आयोग ने हॉल में संघीय सांसदों और प्रांत विधानसभा सदस्यों के लिए दो अलग-अलग मतदान केंद्र स्थापित किए थे।

नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल गुरुवार को नेपाल के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए हैं। पोडेल ने नेपाली कांग्रेस और सीपीएन (माओवादी सेंटर) सहित आठ दलों के गठबंधन के एक आम उम्मीदवार ने संसद के 214 सांसदों और 352 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों का वोट प्राप्त किया। नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा ने ट्वीट किया, “मेरे मित्र राम चंद्र पौडेलजी को राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई।”
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं। चुनाव आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम ने कहा कि 518 प्रांतीय विधानसभा सदस्यों और संघीय संसद के 313 सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। नेपाल में 2008 में गणतंत्र बनने के बाद से यह तीसरा राष्ट्रपति चुनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!