रक्सौल ।(vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है. विद्यालय से 10 वीं कक्षा में जहां शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं उतीर्णता प्राप्त की है तो वहीं 12 वीं में 89 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जीत की है. विद्यालय के परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्राचार्य देवेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि +2 में विद्यालय के छात्र आकाश कुमार को सर्वाधिक 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है. वहीं राजन कुमार 89.2 अंक, नौसिन खान को 88.6 अंक, उत्सव मारोडिया को 88.4, शुभम राज झा को 88.2 अंक तथा दिपेश कुमार को 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है. इसके अलावा +2 में शामिल सभी 62 बच्चों में से 56 बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इसी प्रकार 10 वीं की परीक्षा में विद्यालय की होनहार छात्रा संस्कृति सोनी 97.2 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर हुयी है. जबकि दूसरे स्थान पर शिवांस श्रीवास्तव को 97 प्रतिशत, रिसभ राज को 96.4 प्रतिशत, स्वर्णया श्रीवास्तव को 95.8, कृतिका कुमारी को 95 प्रतिशत, रौनक कुमार को 94.8 प्रतिशत, शुभम कुमार को 94.8 प्रतिशत, शारिका तब्बसुम को 94.8 प्रतिशत, विसाका कुमारी को 94.6 प्रतिशत, विशाल कुमार को 94 प्रतिशत, कुमार उमंग को 93.8 प्रतिशत, सुमित कुमार को 93.6 प्रतिशत, जाह्नवी कुमारी को 93 प्रतिशत, गौरी कुमारी को 91.8 प्रतिशत, प्रिया कुमारी को 91.4 प्रतिशत, सलोनी कुमारी को 91.2 प्रतिशत, कौशल किशोर को 91 प्रतिशत, राजनंदनी कुमारी को 90.4 प्रतिशत, वेदिका सर्राफ को 90.4 प्रतिशत जबकि अंशू कुमार को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये है.
विद्यालय के निदेशक विकास गिरी ने बताया कि स्कूल के 20 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है जबकि 32 बच्चों 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है. शेष बच्चों का भी प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है. विद्यालय के संस्थापक सह चेयरमैन सतीश गिरी ने परीक्षाफल पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मौके पर शिक्षक सर्वेश कुमार पाण्डेय, शशि रंजन सिंह, दिलीप कुमार कुशवाहा, धीरज कुमार गुप्ता, संजय पटेल, मिताली सिंह, लालकिशोर वाजपेयी, प्रभात रंजन मिश्रा, नूतन लाल दास, पॉलिन प्रिससिला, रंजना सागर सहित अन्य मौजूद थे.