रक्सौल।( vor desk )।भारतीय विदेश सेवा ( आईएफएस -2021 बैच ) के प्रशिक्षु अधिकारियों के 9 सदस्यीय दल मिशन ऑपरेशन प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण के क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पहुंची और विभिन्न महकमे व अधिकारियों से मुलाकात कर यहां के भौगोलिक,सामाजिक,सांस्कृतिक,परिस्थियों से रु ब रु हुई।
टीम ने वीरगंज स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ,ड्राइपोर्ट,इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट ,रक्सौल स्थित दुतावास बंगला का अवलोकन किया और इसके संचालन की प्रक्रिया का नीरिक्षण किया व जानकारी जुटाई।इस क्रम में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात हुई,जिसमे विभिन्न पहलुओं से उन्होंने अवगत कराया।