रक्सौल।( vor desk)।अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में पांचवे दिन भी सुअरों की कलिंग का कार्य जारी है।इस क्रम में अभियान में चौथे दिन बुधवार को कुल 9 सुअरों की कलिंग की गई।इससे पहले तीन दिनों में 46सुअरों को अभियान के तहत कलिंग की गई थी।अब मारे गए सुअरों की संख्या 55 पहुंच गई है।
अभियान का नेतॄत्व कर रहे डीसीएलआर राम दुलार राम ने बताया कि पशुपालन विभाग ,प्रशासन व नगर परिषद की टीम पूरे दिन रक्सौल के वार्ड 7 व 9 समेत विभिन्न मुहल्लों में खोज अभियान चला कर सुअरों को पकड़ी और कलिंग की गई।
वहीं,अफ्रीकन स्वाइन फीवर की रोक थाम के तहत नगर परिषद द्वारा पटना से आये विशेषज्ञ चिकीत्सकों की टीम के देख रेख में प्रभावित क्षेत्रों के सैंनिटाजेशन का कार्य शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि नगर के वार्ड 12 स्थित पुरानी पोखरा, वार्ड 6 ,वार्ड 7 ,वार्ड 1 आदि एरिया में सैंनि टाइजेशन का कार्य गठित टीम के देख रेख में की गई। सुअरो के वास स्थान,खोबड़ व घूमने से प्रभावित एरिया में यह कार्य जारी है। यह अभियान ‘क्षेत्र के संक्रमण मुक्त घोषित ‘होने तक जारी रहेगाजिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इन्फेक्टेड एरिया से सभी सुअरों के मारे जाने तक लगातार ऑपरेशन जारी रहेगा।
टीम में पटना से आये पशुपालन विभाग के कनीय सहायक शोध पदाधिकारी डॉ शशि भूषण प्रसाद, डॉ विजय कुमार सिंह,डॉ मनोज कुमार,डॉ उपेंद्र कुमार चौधरी ,पशुधन सहायक राकेश कुमार ,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सिंह,अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार , डीसीएलआर सह नप के प्रशासक राम दुलार राम,बीडीओ सन्दीप सौरभ,सीओ विजय कुमार,नप के ईओ मनीष कुमार, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी डॉ विकास चन्द्र मिश्रा,नप के प्रधान सहायक चन्देश्वर बैठा,सफाई निरीक्षक राम नरेश कुशवाहा,कम्प्यूटर ऑपरेटर अजित कुमार समेत आशिष कुमार,सोनू मंडल आदि उपस्थित रहे।