रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह सेवा सप्ताह के जिला संयोजक मनीष दुबे ने बताया कि सितंबर महीने के 14 तारीख से लेकर 21 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा ।जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और विधानसभा से लेकर मंडल स्तर तक कार्यकर्ताओं को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है ।विदित हो कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस है। जिसको पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी।एक सप्ताह तक जनसेवा का कार्य करेगी। बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुरू से ही राजनीतिक कार्य के साथ-साथ सामाजिक कार्य एवं सेवा कार्य के प्रति सक्रियता रही है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री को जनसेवा से मजबूती एवं लोकप्रियता हासिल हुई है। पिछले कार्यकाल में भी जनप्रिय योजनाएं सबसे अधिक लागू हुई। जैसे उज्जवला योजना आवास योजना आदि सैकड़ों योजनाएं जनकल्याण के लिए पीएम मोदी ही लेकर आए ।सेवा सप्ताह में रक्सौल जिले की सभी मंडलों में नि:शुल्क जांच शिविर ,स्वच्छता अभियान, कुष्ठ आश्रम में फल वितरण, विकलांग बच्चों को गोद लेना, वृक्षारोपण का कार्यक्रम ,जल संरक्षण पर लोगों को जागरूक करना आदि जन सेवा के कार्य इस सेवा सप्ताह में किए जाएंगे ।जिसकी शुरुआत कल से स्वच्छता अभियान के तहत की जाएगी।