रक्सौल।( vor desk )।जुलाई सत्र में इग्नू में नामांकन लेने की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।इसकी पुष्टि केसीटीसी कॉलेज के इग्नू केंद्र समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने की।उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय के निर्णयानुसार बी ए,बी कॉम,ऍम ए, एम कॉम , स्नातकोत्तर डिप्लोमा सहित सभी कोर्सों के लिए एवं उपाधियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। अब ऑनलाइन नामांकन लिया जा सकता है। बता दे कि उक्त नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक ही थी । छात्रों की मांग को देखते हुए नामांकन की तिथि को बढ़ाया गया है ।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी जो स्नातक कला, वाणिज्य दूतावास एवं विज्ञान संकाय सहित स्नातकोत्तर डिप्लोमा में नामांकन लेना चाहते हैं उनका नामांकन निशुल्क ऑफलाइन होगा। वे अपने सभी संबंधित कागजातों को लेकर केसीटीसी कॉलेज केंद्र पर जमा कर सकते हैं।एक पैसा भी शुल्क नहीं लगेगा। यह उनके लिए बहुत बड़ी सुविधा भारत सरकार ने प्रदान किया है। प्रो0 सिन्हा ने आम लोगों से अपील किया है कि वे इसका लाभ उठाएं। इग्नू का सत्र बिल्कुल नियमित है ।परीक्षा समय पर होती है, परीक्षा परिणाम का प्रकाशन समय पर होता है, साथ ही डिग्री भी प्रदान कर दी जाती है। इग्नू अति पिछड़े सीमांचल क्षेत्र के लिए वरदान है । परीक्षा केंद्र रक्सौल के सी टी सी कालेज हो गया है । विद्यार्थियों को कहीं अन्य नहीं जाना पड़ेगा।