Tuesday, October 1

आम आदमी पार्टी की हुई बैठक,रक्सौल के जनमुद्दों पर जन आंदोलन चलाने का निर्णय!

रक्सौल।(vor desk )।शहर के श्री राम पथ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय मे पार्टी की बैठक व कार्यकर्ता संवाद – सह- सदस्यता अभियान कार्यक्रम हेतु आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता आप नेता लक्ष्मी प्रसाद ( शिक्षक )ने किया एवं संचालन पूर्व रक्सौल विधानसभा प्रभारी दीपक खेतान ने किया।

कार्यक्रम को लक्ष्मी प्रसाद, दीपक खेतान, नवल किशोर कुशवाहा सिंह, कृष्णा प्रसाद गुप्ता सहित कई अन्य लोगों ने सम्बोधित किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपक खेतान ने कहा कि बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव एवं बिहार संगठन मंत्री राहुल तवर के दिशा निर्देश में पार्टी सदस्यता अभियान कार्यक्रम को तीव्र गति से चलाया जाएगा।

साथ ही रक्सौल नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओ हेतु जन आंदोलन किया जाएगा। जिसमे रक्सौल की जनता के लिए परेशानी का सबब बनी, राजनैतिक एवं प्रशासनिक साथ गाठ के कारण मुख्य सड़क, एनएच 28A मे हो रही धाँधली एवं निर्माण मे हो रहे बिलम्ब के लिए, साथ ही करौडो की लागत से बने सरकारी अस्पताल मे अभी तक मशीन-उपकरण नही लगाए गए है, और ना ही विशेषज्ञ चिकित्सको की पोस्टिंग हुई है,जिसके कारण आज भी रक्सौल की गरीब जनता ईलाज के लिए निजी चिकित्सको एवं निजी अस्पतालो का चक्कर लगा रहे है। कार्य मे हो रही देरी को देख ऐसा प्रतित होता है ये कुछ लोगों को लाभ पहुचाने के लिए जानबुझ कर बिलम्ब किया जा रहा है।


इन मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए जल्द ही जनआंदोलन चलाया जाएगा।कार्यक्रम के अन्त मे श्री खेतान एवं आप नेता लक्ष्मी प्रसाद ,कृष्णा प्रसाद के द्वारा व्यवसायी दीलीप प्रसाद गुप्ता एवं साकेत सिंह राजपुत, अमनदीप,सौरभ उपाध्याय सहीत दर्जनो लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई ।
इस अवसर पर कार्यक्रम मे शेखर कुमार ,रवि ठाकुर विजय शर्मा, युसुफ़ , सन्दीप, मनोज सर्राफ़ ब्रिजेश कुमार,राकेश सिंह आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!