Tuesday, October 1

जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज रक्सौल में,’जन सुराज’ पर होगी चर्चा

रक्सौल।(vor desk )। जाने माने राजनीतिक रण नीतिकार व चुनावी जादूगर कहे जाने वाले प्रशांत किशोर आज सीमावर्ती शहर रक्सौल में होंगे।वे ‘जन सुराज’पर चर्चा करेंगे।’

गांधी की धरती पर ‘जन सुराज’ के तहत ‘सही लोग,सही सोंच व सामूहिक प्रयास पर चर्चा होगी।

शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में शुक्रवार यानी 1 जुलाई को 11 बजे से ‘जन सुराज’ कार्यक्रम निर्धारित है।जिसमे क्षेत्र के प्रबुद्धजन,समाजिक कार्यकर्ता,युवा समेत विभिन्न वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

टीम प्रशांत से जुड़े अक्षय आनन्द के मुताबिक, प्रशांत किशोर के पास बहुत सारे विकल्प थे।पहले राज्य मंत्री का दर्जा मिल चुका है।जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।बिहार विकास मिशन के परामर्शी रह चुके हैं। I-PAC को अपना मार्गदर्शन दे रहे हैं।

देश के बड़े नेताओं से अच्छे संबंध हैं। वे चाहते तो कोई राज्यसभा जाने का भी मौक़ा दे सकता था।उन्हें राजनीति में बहुत कुछ हासिल हो चुका है।

लेकिन उन्होंने सब कुछ त्याग कर ‘जन सुराज ‘का रास्ता चुना। वे राज्य स्तरीय मुहिम के तहत लोगों से मिल रहे हैं। बात कर रहे हैं।लोगों को समझ रहे हैं।जन सुराज की बात कर रहे हैं।वे good governance की बात कर रहे हैं। तथ्यों और आँकड़ो पर बात रख रहे हैं।

वर्तमान भारतीय राजनीति में आप प्रशांत किशोर को दरकिनार नहीं कर सकते।कहा जा रहा है कि वे इस दशक में भारतीय राजनीति में लम्बी लकीर खींचेंगे।उनकी बातों को सुना जाना चाहिए।उन्होंने दावा किया कि जन सुराज बिहार में नए नेताओं की पौध को तैयार कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!