Wednesday, October 2

सीमा क्षेत्र में मानव तस्करी पर रोक के लिए आपसी सहयोग-समन्वय जरूरी:इंस्पेक्टर मनोज शर्मा

*एएचटीयू क्षेत्रक मुख्यालय टीम रक्सौल व डंकन हॉस्पिटल की एनजीओ प्रोजेक्ट टीम के मध्य एक बैठक

रक्सौल।(vor desk )।मानव तस्करी रोधी ईकाई क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के द्वारा मानव तस्करी पर रोकथाम में परस्पर सहयोग के लिए एक बैठक हुई । जिसमें एक दूसरे के सहयोग से मानव तस्करी पर रोकथाम अधिक अधिक कैसे की जायेगी,इस पर व्यापक चर्चा परिचर्चा हुई।

इस दौरान इंस्पेक्टर मनोज कु. शर्मा ने एएचटीयू क्षेत्रक मुख्यालय रक्सौल के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा मिल जुल कर मानव तस्करी के हर तरीके को असफल करने के उपर जोर दिया।

डंकन हॉस्पिटल की डा० वंदना कांत द्वारा कहा गया कि अधिक गरीबी और मानसिक बिमारियाँ भी मानव तस्करी के अधिक अवसर बढ़ा रही है। इसलिए हमारे द्वारा मानव तस्करी के शिकार असहाय लोगों के मानसिक व शारीरिक बीमारी के उपचार-निदान में भी सहायता प्रदान करती है।

इस अवसर पर न्याय प्रोजेक्ट (NGO) के संदीप कुमार शर्मा अपने द्वारा किसी भी पीड़ित ले लिए लीगल सहयोग और रेस्क्यू के पश्चात उसको दिये जाने वाले लाभों की जानकारी दी।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर मनोज कु. शर्मा, प्रोजेक्ट डाइरेक्टर डा० वंदना कांत, कोर्डिनेटर् संदीप कुमार शर्मा व प्रणय सहाय, पूर्णिमा
मुख्य/ आरक्षी/जी.डी राम कुमार, महिला आरक्षी/जी.डी शिल्पी सिंह, महिला आरक्षी/जी.डी डांडी पावनी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!