Thursday, November 14

मनचलों के बुरी नजर से बचने और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हर लड़कियों के लिए कराटे जरूरी!

रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लड़कियों को आत्मरक्षार्थ कराटे सिखाने के लिए आयोजित दस दिवसीय शिविर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शहर की महिला समाजिक कार्यकर्ता आगे आ रही हैं।शनिवार को स्थानीय हजारीमल हाई स्कूल प्रांगण में छात्राओं को “मिशन साहसी” कार्यक्रम के तहत आत्मसुरक्षा हेतु दिए जा रहे सात दिवसीय ट्रेनिंग का आज पाचवा दिन था।जिसमें कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज एवं शारदा कला केंद्र की संचालिका सह बीरगंज लायन्स क्लब की सचिव शिखा रंजन तथा कार्यक्रम प्रमुख अनुष्का कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर ज्योति राज व शिखा रंजन ने एक स्वर में कहा कि बेटियां किसी से कम नही हैं।चाहे घर चलाना हो या सीमा पर जंग लड़नी हो।वे किसी से कम नही।उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में लड़कियों ने सफलता का परचम लहराया है।लेकिन,उन्हें प्रताडित करने और उनके साथ छेड़खानी करने वाले घटिया लोगो से जूझना पड़ता है।ऐसे में हर लड़कियों को मुखर और आत्मरक्षा के लिए तैयार होना होगा।ताकि,मुहतोड़ जवाब दे सके।उन्होंने कहा कि कराटे न केवल आत्मबल बढ़ाता है।बल्कि,देश दुनिया मे इस बूते पहचान बनाई जा सकती है।दुसरो को प्रशिक्षित किया जा सकता है।इस शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिलाध्यक्ष पूर्णिमा भारती भी लगातार सक्रिय रहीं।
इस बीच कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मनीष कुमार ने इस दौरान छात्राओं को कई उपयोगी ताइक्वांडो के गुर सिखाए। उत्साह से लबरेज 80 छात्राएं तड़के सुबह मैदान में आत्मरक्षा के तरकीब सीख रही थीं। सभी छात्राओं ने आभाविप द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाए जा रहे इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बढ़ चढ़कर इसमें भाग लेने की बात कही। ट्रेनिंग पश्चात अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। नगर मंत्री सूरज कुमार, छात्र संघ उपाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि आये दिन मनचलों से छात्राओं को सामना करना पड़ता है, इससे उनका आत्मविश्वास और आत्मविकास प्रभावित होता है।कार्यक्रम प्रमुख अनुष्का कुमारी ने बताया की परिषद द्वारा ट्रेनिंग मिलने के बाद ये युवतियां इन असामाजिक तत्वों का डटकर सामना कर सकेंगी। साथ ही अपनी क्षमता को भी प्रदर्शित कर सकेंगी। इस कार्यक्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमलेश कुमार , बिश्वबिधालय प्रतिनिधि अंकित कुमार,बिश्वबिधालय प्रतिनिधि संतोष कुमार, सूरज रौनियार, अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष प्रभात कुमार सोनी, अमित उपाध्याय,संतोष कुमार, मिडीया प्रभारी प्रिंस कुमार, कॉलेज मंत्री सिकन्दर कुमार, नगर सह मंत्री रौशन कुमार , कार्यक्रम सह प्रमुख झिलमिल कुमारी अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!