Wednesday, October 2

रक्सौल में ‘शान- ए -महफ़िल’ वेज एंड नॉन वेज फैमली रेस्टुरेंट’ का हुआ शुभारंभ!

रक्सौल ।(vor desk )।शहर में पुरुषों के साथ ही महिलाओं के लिए लजीज खान पान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘शान-ए-महफ़िल’ का शुभारम्भ हुआ है।

रक्सौल बाजार के मुख्य पथ इस फैमली रेस्टुरेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार रक्सौल के प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल,श्री कांत दुबे,व राजेश कुमार ने सँयुक्त रूप से किया।उन्होंने कहा कि आज के समय में घरों से इतर लोग रेस्टुरेंट में फैमली के साथ जायकेदार खाने पीने का आनन्द लेना चाहते हैं।शहर में अच्छे रेस्टुरेंट की कमी को शान ए महफ़िल दूर करेगा।इस तरह की पहल स्वागत योग्य है,क्योंकि,यह ऐसा व्यवसाय है जो उचित मूल्य व बेहतर क्वालिटी उपलब्ध कराई जाए,तो इसका क्रेज व डिमांड कम नही होगा।

वहीं,संचालक राजेश कुमार व दिलीप कुमार ने बताया कि शहर में गुणवत्ता के साथ किफायती मूल्य पर लजीज व्यंजन उपलब्ध कराने के आइडिया के तहत यह पहल शुरू हुई है।इसमे खास यह है कि महिलाओं के लिए एक बेहतर विकल्प मिलेगा।क्योंकि,पुरूष तो नॉन भेज कही खा लेते हैं,लेकिन, महिलाओं को सहज उपलब्ध नही हो पाता।इसी सोच के तहत इस वेज और नॉन भेज आइटम के साथ इस फैमली रेस्टुरेंट का शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा कि बेहतर सेवा व क्विक होम डिलीवरी हमारा संकल्प है।

मौके पर समाजिक कार्यकर्ता नुरूलाह खान,,डॉ मुराद आलम,भाजपा नेता लाल बाबू सिंह,,देश बन्धु गुप्ता,ई शिव कुमार सिंह,अजय कुमार,सुनील कुशवाहा,रोमी चौबे,विशाल कुशवाहा,सुधीर सर्राफ,रितेश सर्राफ,सुधीर मिश्रा,सुमित शर्मा ,रिकी अग्रहरि,राजेश गुप्ता,शिल्पी कुमारी,प्रीति मिश्रा,मुस्कान शर्मा,रौनक अग्रवाल,प्रशांत गुप्ता,समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!