Thursday, October 3

सरपंच सईदूर रहमान पर गोलीबारी के बाद मुर्गियां टोला के ग्रामीणों में दहशत!


रामगढ़वा ।(vor desk )।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के तिरूवाह के अधकपरिया पंचायत के मुर्गियां टोला निवासी सरपंच सईदुर रहमान को अपराधियो ने बुधवार की सुबह गोली मार दी।घटना पूर्वी व पश्चिम चंपारण के बॉर्डर इलाके के सरिसवा बाजार में घटित हुई।उनको मोतिहारी के रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जहां इलाज जारी है।इधर,सरपंच पर हुए गोलीबारी की घटना से मुर्गीया टोला के ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है ।ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है ।घायल सरपंच सईदुर के पिता हाजी हसनैन उर्फ सूफी अब अपने पुत्र के गोली का बदला लेने किसी भी हद तक जा सकते है ।चाहे परिणाम कुछ भी हो ।मुर्गियां टोला या आसपास के ग्रामीणों में इस बात का भय हो गया कि करीब तीन सालों से हत्या व गोलीबारी की मामला थम सा गया था ।जिसके बाद सभी लोग खाने कमाने में लग गए थे लेकिन बुधवार की अचानक सरपंच सईदुर पर चली गोली ने उक्त गाँव एक बार फिर वर्चस्व की लड़ाई शुरु हो जाएगी ।क्योकि सूफी हसनैन व उनके पुत्र शायद ऊपरवाले को छोड़ कर नीचे वालो से नही डरते है । सईदुर पर हुए गोलीबारी के कारण रामगढ़वा पुलिस सकते में आ गयी है ,क्योकि सईदुर पर गोली बारी होने के बाद अब मुर्गियां टोला अशांत हो जाएगा।

बताते चले कि 2014 में रामगढ़वा पुलिस से सूफी हसनैन व उनके पुत्रो के साथ करीब नौ घण्टे तक मुठभेड़ हुई थी ,उसके बाद भी रोड़ का पेड़ काटने को लेकर अपने ही पट्टीदार शेख मजबुल्लाह की हत्या केसर हिन्द बांध पर ही कर दिया गया था ,फिर उसके बाद मजबुल्लाह हत्याकांड के गवाह तथा अधकपरिया के तत्कालीन सरपंच शेख अनवारुल की गला रेत कर हत्या 2017 में कर दी गयी थी ।जिसमे वर्तमान सरपंच सईदुर रहमान व उनके भाई व पिता भी आरोपित हुए थे ।(रिपोर्ट:शेख मेराज )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!