Thursday, October 3

पूर्वी चंपारण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ एमएलसी चुनाव,प्रशासन रही मुस्तैद!

• प्रेक्षक, डीएम, एसपी व एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

रक्सौल।(vor desk)। बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाला चुनाव सोमवार शाम चार बजे संपन्न हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए 97.84% मतदान दर्ज किया गया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।जबकि,पूर्वी चंपारण में 99.24 प्रतिशत मतदान हुआ।हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट मामले सामने आए पर कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

इधर,पूर्वी चंपारण जिले में प्रेक्षक मयंक वरवड़े, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में 12 -पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु रक्सौल अनुमंडल के छौड़ादानों प्रखंड अंतर्गत अवस्थित बूथ का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रक्सौल एसडीएम आरती भी मौजूद रही।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अशोक ने शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट दिखा।

जिलाधिकारी ने बूथ पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों से बातचीत की तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वही पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
गौरतलब है कि जिले के 27 प्रखंड में शांतिपूर्ण रूप से मतदाताओं द्वारा मतों का प्रयोग किया गया।
उक्त मौके पर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!