Thursday, October 3

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रक्सौल में राइज संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित !

रक्सौल।(vor desk )।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिंसमे आमंत्रित महिलाओं व युवतियों ने जहां अपने विचार रखे ।वहीं,महिला उत्थान व सबलता से जुड़े प्रेरणादायक कार्यक्रम की प्रस्तुति से मन मोह लिया।

रक्सौल के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में बालिकाओं एवं महिलाओं को बढ़ावा देने के उदेश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई एवं राइज ( रिसपोंसिबल इंडिभ्यूडूवल्स फॉर सोशल इम्पावरमेंट ) संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प पौधा
प्रदान कर किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि आइसीपी प्रबंधक धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका सिंह , एस .एस. बी. कमांडेंट विकास कुमार की धर्मपत्नी श्री मति अर्चना सिंह , विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्व कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा की धर्मपत्नी मधु शर्मा , एस.एस.बी.डिप्टी कमांडेंट एम ब्रोजेन सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती उषा ब्रोजन,डिप्टी कमांडेंट अनिनेंद्र मणी सिंह की धर्मपत्नी रेखा मणी सिंह ,डॉ. किरण बाला , कपड़ा बैंक निदेशिका ज्योति राज गुप्ता तथा मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्षा वीणा गोयल व सचिव सोनू काबरा , राइज की अध्यक्षा मनीता देवी एवं सचिव शिखारंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रियंका सिंह ने दोनों ही संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई देते हुए कहा कि हर क्षेत्र में महिला बढ़ -चढ़ कर आगे आ रही है, लेकिन अभी भी महिलाओं के समग्र विकास के लिए बहुत लम्बा रास्ता तय करना है. आज भी हमारे समाज में कुरीतियाँ, महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, भ्रूण-हत्या एवम् कई जघन्य अपराध की शिकार महिलायें हो रही है. महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ अभी भी कम नही हो पा रहा है।महज कानून से कुछ भी सार्थक परिणाम नही निकलने वाले वाला है जबतक पूरा समाज महिलाओं के प्रति नज़रिया बदल नही लेता ।वहीं महिला सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल ने कहा कि आज महिला दिवस महज सेमिनार तक सीमित नहीं रह जाये ,बल्कि पूरी ईमानदारी से महिलाओं के समग्र कल्याण के लिए सोचना होगा , तभी महिला दिवस को मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी. सशक्त महिला से ही सशक्त समाज एवम् देश की परिकल्पना साकार हो सकता है ।डॉ. किरण बाला ने कहा कि समाज के दो पंख है। एक स्त्री एवं एक पुरुष जब दोनों एक समान होंगे तभी समाज एवं राष्ट्र का समग्र उत्थान होंगा । वहीं राइज की सचिव शिखारंजन ने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि जहां नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता विराजते हैं । नारी संस्कारों की जननी है ।महिला दिवस की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब नारी उत्पीड़न पर विराम लगे तथा शिक्षा , सुरक्षा एवं राजनीतिक भागीदारी और अधिक बढ़ाने पर ईमानदार प्रयास हो ।
शिखारंजन ने यह भी कहा राइज द्वारा बालक एवं बालिकाओं को शारीरिक एवं मानसिक विकास व आत्मरक्षार्थ के लिए नि:शुल्क कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि जिला स्तर पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जा सके ।
ज्ञातव्य हो राजन कुमार ब्लैक बेल्ट होल्डर ने कराटे का प्रशिक्षण दिया है । राजन एवं अर्पित ने नृत्य सिखाया है ।

कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत ध्रुव सिंह एवं ऋत्विक ने मनभावन प्रस्तुति दी । वहीं शारदा कला केन्द्र की प्रशिक्षित बालिकाओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान एवं नृत्यों की मनभावन प्रस्तुति पेश की जिसे सबों ने खूब सराहा । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का समापन मारवाड़ी सम्मेलन की सचिव सोनू काबरा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।
इस मौके पर सविता पाठक,महिला सम्मेलन की संगीता धानोठिया ,शशि अग्रवाल,मधु अग्रवाल, अनुराधा शर्मा, अनुजा अग्रवाल, ज्योति शर्मा, सुमन अग्रवाल, रचना रूँगटा ,सुनीता शाह, संगीता रूँगटा, नीलम खेतान , बबीता रूँगटा आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!