Friday, October 4

प्रोन्नति में आरक्षण के पक्ष में न्यायालय के फैसले का अम्बेडकर ज्ञान मंच ने किया स्वागत!

रक्सौल।( vor desk )।अम्बेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में बुधवार को शहर के अम्बेडकर चौक स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण सह पुष्पार्चन कर उनके प्रति कृतज्ञता जाहिर किया गया।यह कार्यक्रम माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए प्रोन्नति में आरक्षण की सफलता पर न्याय निर्णय के स्वागत के लिए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आहुत हुआ।इस मौके पर संस्थापक मुनेश राम ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के उस न्याय निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष-2012 के बाद से लगातार प्रोन्नति में आरक्षण के इंतजार में एससी-एसटी वर्ग के हजारों, अधिकारी व कर्मचारी सेवा निवृत्त हो गए।बावजूद,हमारे कर्मचारी संगठनों ने इसकी लड़ाई को रुकने नही दिया।अब जाकर सुप्रीम कोर्ट का न्याय निर्णय आया है,जिससे प्रोन्नति में आरक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ है किंतु इसे केन्द्र व राज्य सरकारों के विवेक पर छोड़ना भी ठीक नही है।इस संवैधानिक प्रावधान को मजबूती देने के लिए एससी-एसटी एस्ट्रोसिटीज एंड प्रिवेंशन एक्ट व प्रोन्नति में आरक्षण के मामले को संविधान के नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए हमें आगे की रणनीति पर विचार करना होगा।उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आज बहुजन समाज के साथ देश के करोड़ों शोषित-पीड़ित मानवता व महिलाओं को जो अधिकार प्राप्त है उसके लिए हम बाबा साहेब के प्रति नतमस्तक है।राजेन्द्र राम ने इसे संविधान की जीत करार देते हुए बाबा साहेब के प्रति आभार जताया।मंच के अध्यक्ष रविन्द्र राम ने रक्सौल स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा लगाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही उक्त स्थान पर बाबा साहेब की आठ फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।इसके लिए शीघ्र ही प्रतिमा उन्नयन सह निर्माण समिति का गठन होगा।सदस्य संजय बैठा ने तत्काल उक्त प्रतिमा स्थल के रंग-रोगन व बाबा साहेब की प्रतिमा को आकर्षक लुक देने का संकल्प जताया।।वही,आगामी 24 अप्रैल को रामगढ़वा प्रखण्ड के कलिकापुर गांव में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया।इसकी जिम्मेदारी अम्बेडकर ज्ञान मंच,रामगढ़वा ईकाई को सौंपे जाने तथा स्थानीय कमिटी के संयोजक प्रेम कुमार राम की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम की तैयारी का निर्णय लिया गया।यह कार्यक्रम 24 घंटे का होगा,जिसमें कोरोना गाइडलाइन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।इस मौके पर मंच के सदस्य प्रेम कुमार राम,संजय बैठा,प्रेम कुमार राम,आनंद कुमार राम,शिवा कुमार,नरेश मली,गौतम कुमार आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!