Friday, October 4

एनयूजेआई के 50 वीं वर्षगांठ स्वर्णजयंती के अवसर पर रक्सौल में कम्बल बितरण कार्यक्रम आयोजित!

–कोरोना काल मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाजसेवी,चिकित्सक ,व पत्रकार हुए सम्मानित

रक्सौल।( vor desk )।पत्रकारिता के साथ समाजसेवा एक अनूठा पहल है।शहर में हुआ एनयूजेआई का यह प्रयास काफी सराहनीय है।उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि आइसीपी के इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने शहर के हजारीमल हाई स्कूल परिसर में रविवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आई )इंडिया बिहार स्वर्ण जयंती (50 वीं वर्षगांठ) के अवसर पर रक्सौल अनुमंडल इकाई द्वारा दीन-हीन तबके के बीच ठंड से निजात के लिए कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यो को निरंतरता मिलने चाहिए।वही,समाजसेवी नुरुल्लाह खान ने नवोदित पत्रकारों को नसीहत देते हुए कहा कि पत्रकारिता,समाजसेवा व सियासतदां क्षेत्र में कार्य करनेवाले लोगों की कोई निजता नही होती।वे समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योच्छावर कर देते है।अगर ऐसे लोग ही इस क्षेत्र में आये तो सामाजिक बदलाव अवश्यंभावी है।श्री खान ने सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि पत्रकारिता व्यवसाय नही यह समाजसेवा का उत्तम साधन है।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकार हितों के साथ ही सामाजिक सरोकारों के लिए निरन्तर कार्य करता है।यह संगठन वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की हरसंभव सहायता में भी अग्रणी भूमिका निभाता है।उन्होंने कहा कि संगठन का 50 वां स्थापना दिवस सह स्वर्ण जयंती समारोह कोरोना जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण नही मनाया जा रहा है।बावजूद हम समाज के अभिवंचित वर्गों के बीच थोड़ी सी राहत देने का प्रयास किया है।

प्रमुख व्यवसायी पूर्व नप सभापति व सामाजिक संगठन नटराज सेवा संगम के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ,हीरो शो रूम रक्सौल के प्रो कलीम अहमद समाजिक कार्य व कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिये समाजसेवी रणजीत सिंह, डॉ. मुराद आलम,समाजिक कार्यकर्ता नुरुल्लाह खान ,कपड़ा बैंक निदेशिका ज्योति राज गुप्ता, कला व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये शारदा कला केंद्र की निदेशिका शिखा रंजन व कोरोना काल मे पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये वरीय पत्रकार सोमेश्वर वर्मा,मुनेश राम,दीपक अग्निरथ,

डी एन कुशवाहा,नूतन चंद्र त्रिवेदी, नवीन कुमार सिंह,अमित कुमार, रवि रंजन वर्मा ,संदीप कुमार आदि लोगो को बैच लगाकर, पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंडल संयोजक पत्रकार बिपिन कुशवाहा व संचालन पत्रकार अमरदीप गुप्ता ने की ।अतिथियो ने गरीब व असहायों के बीच इस ठंड के मौषम में कम्बल बितरण के लिये संगठन की इस पहल की काफी सराहना की साथ ही कार्यक्रम आयोजक अनुमंडल संयोजक बिपिन कुशवाहा को बधाई दी । कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पूरी तरह से पालन किया गया ।इस मौके पर पत्रकार राजेश केशरीवाल, राकेश कुमार,पप्पू गिरी,प्रकाश कुमार,विजय कुमार श्रीवास्तव,योगेंद्र यादव,मुकेश कुमार,संजय कुशवाहा,अशोक यादव ,जितेंद्र पंडित, कुमार राकेश रंजन,साहिल कुमार,सुनील कविराज,कुंदन कुमार, उदय कुमार श्रीवास्तव,संदीप कुमार,,दीपक कुमार,विवेक श्रीवास्तव,इरफान आलम,गुड्डू कुमार,बिनोद कुमार,राजेश कुमार आदि समेत ओम प्रकाश मिश्र, राजकुमार गुप्ता,राजन चौरसिया,महम्मद इर्शाद ,सोनू अहमद ,शमशुद्दीन आलम,विपिन चौरसिया अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!