Friday, October 4

राजकीय सम्मान : बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने रक्सौल एसडीओ आरती को बेस्ट ईआरओ अवार्ड से नवाजा

*निर्वाचक नियमावली प्रबंधन और उसके गुणवत्ता को सुदृण बनाने में बहुमूल्य योगदान देने हेतु एसडीओ हुईं सम्मानित

*पारितोषिक राशि के साथ उतनी ही राशि सीएम राहत कोष में दी अनुदान

रक्सौल।(vor desk)।बिहार में रक्सौल की चर्चा एक बार फिर सकरात्मक रूप में हो रही है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रक्सौल के अनुमण्डल पदाधिकारी सह निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी आरती को राज्य के मुख्य सचिव अमिर सुबहानी द्वारा बेस्ट ईआरओ के अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें राजधानी पटना में आयोजित राजकीय समारोह में प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही चेक के माध्यम से पारितोषिक राशि भी प्रदान किया गया, परन्तु इस राशि को प्राप्त करने के बाद एसडीओ आरती ने उस राशि के अतिरिक्त उतनी समतुल्य राशि खुद के वेतन से मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा के बाद उनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।प्रशानिक महकमे में उनकी एक अलग छवि बनी है।

गौरतलब है कि निर्वाचन विभाग के जारी पत्र के अनुसार राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2021 के चयनित विजेताओं को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दसरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। उक्त चयनित विजेताओं में बेस्ट डीईओ, बेस्ट ईआरओ व बेस्ट बीएलओ को सम्मानित किया गया। जिसमें रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुश्री आरती का चयन कर बेस्ट ईआरओ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व में भी कोविड-19 के वैक्सीनेशन में नगर परिषद को नंबर वन लाने में भी सम्मानित किया गया था। एसडीएम के सम्मानित होने पर अधिकारी, पत्रकार व विभिन्न समाजिक संगठनों ने बधाई दिया है। बधाई देने वाले अधिकारियों में डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निर्वाची पदाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी व बीईओ नागेश्वर कुमार,प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सहित सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त,सह अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,सीमा जागरण मंच के स्टेट कोर्डिनेटर महेश अग्रवाल,प्रो0 डॉ अनिल सिन्हा,मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो उमाशंकर प्रसाद,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण गुप्ता,अम्बेडकर ज्ञान मंच के संस्थापक मुनेश राम, पूर्व नगर पार्षद शबनम आरा,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह,सचिव डॉ मुराद आलम, समेत गण मान्य लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!