Saturday, October 5

वीरगंज:भारतीय रिक्सा चालक हत्याकांड का उद्भेदन, पांच धराया,एक भारतीय फरार

रक्सौल।(vor desk )।वीरगंज पुलिस ने भारतीय ई रिक्शा चालक मुख्तार मियां हत्याकांड का भंडाफोड़ किया है। मामले में एक नेपाली नागरिक समेत पांच भारतीय   पर साजिश के तहत हत्या के आरोप में केश दर्ज किया है।इस बीच, हत्याकांड के तीन मुख्य अभियुक्तों को सार्वजनिक करते हुए रिमांड में ले कर पूछ ताछ शुरू की गई है।
एसपी रमेश बस्नेत ने बताया कि विगत सप्ताह बिहार के वैशाली जिले के महुवा निवासी भारतीय ई रिक्शा चालक मुख्तार मियां (45 वर्ष   )की हत्या कर दी गई थी।जिसका शव वार्ड 23 इटियाही स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे नहर क्षेत्र में जल युक्त गढ़े से बरामद हुआ था।वहीं,मृतक का ई रिक्शा बारा जिला के फ़ेंटा गांव स्थित पिलाहा सड़क से बरामद हुआ था।घटना स्थल से रक्त से सना जैकेट,दो शर्ट,स्पोर्ट्स जूता,रिंच,मास्क, और एक ई रिक्शा बरामद हुआ।जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज और मिले सबूत के आधार पर फ़ॉरेंसिक जांच के बाद हत्या का रहस्य परत दर परत खुला और आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई।उन्होंने बताया कि बिहार के मुंगेर के हवेली खड़क पुर,ग्राम बैजरपुर निवासी सपन मंडल ( 55 वर्ष  )और मुख्तार दोनो वीरगंज में छपकैया वार्ड 3 में एक ही डेरा में रहते थे।सपन सीलिंग का फॉल्स बटन बनाने का काम करता था। दूसरे लॉक डाउन के पहले दोनो की पत्नी में झगड़ा हुआ,जो बढ़ कर दोनो के बीच पहुंचा और दुश्मनी में बदल गया।जिसके बाद उसने मुख्तार को हत्या कर शव गायब करने की धमकी दी थी।उसे रक्सौल ले जाने का प्रयास भी किया,लेकिन,मुख्तार इनकार कर गया।बाद में सपन मंडल ने बदले की भावना में  अपना डेरा बगल में ही ले लिया और पड़ोस में ही रहने वाले मोतिहारी  वार्ड 6 निवासी ई रिक्शा चालक सुनील  कुमार(30 वर्ष   ) के साथ साजिश रची।

सपन ने सुनील को इसके लिए 50 हजार रुपये और ई रिक्सा खरीद कर देने का प्रलोभन दिया।जिसके बाद सपन व सुनिल ने अन्य साथियों की मदद से मुख़्तार की रिंच से सर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी और शव को गढ्डे में फेंक दिया।जबकि,सुनील के कहने पर ही बिहार निवासी होटल व्यवसायी बक्सर उर्फ नाजिर हुसैन व बाबर हुसैन ,जो में आपस पिता-पुत्र हैं,के सहयोग से मृतक के ई रिक्शा को बारा के जिला के फेंटा में ठिकाने लगा दिया।एसपी श्री बस्नेत ने बताया कि ऊक्त दोनो इस मामले में सहयोगी की भूमिका में हैं,जिसकी जांच हो रही है।इस बीच मृतक की पत्नी के आवेदन  पर दर्ज प्राथमिकी के बाद जांच के क्रम में सपन,सुनील  के साथ ही बारा जिला के परवानीपुर वार्ड 5 में रहने वाले व कार्टून फैक्ट्री में कार्यरत निकेश पटेल(  22 वर्ष ) को समेत कुल 5 को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया कि निकेश के साथ ही हत्या में मुख्य रूप से एक भारतीय नागरिक को आरोपित किया गया है।जो फरार है।उसका नाम पता गुप्त रख कर ऊक्त भारतीय की तलाश की जा रही है।श्री बस्नेत ने बताया कि 1 पुत्र व 3 पुत्री के पिता मुख्तार को डिलवरी केश के पेशेंट को ले आने हेतु500 रुपये में वीरगंज स्थित नारायणी हॉस्पिटल के पास से बुला कर ले जाया गया,जिसके बाद सुनील,निकेश व फरार भारतीय हत्यारोपी ने मिल कर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!