Saturday, October 5

एबीवीपी ने मनाया स्वामी विवेकानन्द की 159वीं जयंती,सप्ताह भर आयोजित होगा कार्यक्रम!

रक्सौल।(vor desk )।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के 159वा जयंती के अवसर पर नगर के ब्लॉक रोड स्तिथ जे.पी रेसीडेंसी में पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इससे पूर्व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद हुए सभा में अपने संबोधन में पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज झा(अध्यापक ) ने कहा की स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श एवं प्रेरणा के केंद्र हैं। युवा ही भारत को विश्व गुरु के श्रेणी में पुनः खड़ा कर सकता है, ऐसा स्वामी जी का मानना था। स्वामी विवेकानंद ने सबके लिए बौद्धिक एवं नैतिक शिक्षा आवश्यक बताया था और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु उन्होंने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की ताकि सभी को समान शिक्षा प्राप्त हो सके।जिला प्रचार प्रमुख अंकित कुमार व नगर सह मंत्री सुभाष कुमार ने कहा कि अध्यात्म के प्रकाश पुंज को समस्त विश्व में पहुंचाने हेतु उन्होंने कई देशों की यात्राएं की। 1893 में हुए शिकागो धर्म सम्मेलन में उनके ओजस्वी भाषण ने संपूर्ण विश्व को भारत को एक सकारात्मक दृष्टि से देखने पर मजबूर किया। आज देश के युवाओं को जिस तरह से बरगला कर अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए देश के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, ऐसी स्थिति में स्वामी विवेकानंद के संदेशों का महत्व अत्यंत प्रासंगिक हो जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद जी को आदर्श मानकर उनके विचारों को देश के प्रत्येक हिस्सों में फैलाने हेतु अहर्निश कार्यरत है। विवेकानंद जी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रक्सौल इकाई बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम को आगे अभाविप के प्रान्त सह एसडीएफ प्रमुख प्रशांत कुमार व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार भी संबोधित किया। धन्यबाद अर्पण नगर एसडीएफ प्रमुख रौशन गुप्ता ने दिए। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रशांत कुमार, नगर सह मंत्री सुबाष कुमार , अंकित कुमार, तरसिम, सूरज कुमार, गोलू कुमार (राजन) रौशन कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!