Saturday, September 21

दस दिनों से आमरण अनशनरत रणजीत सिंह के समर्थन में उतरे स्कूली बच्चे,निकाला जुलूस!


स्कूली बच्चों ने अपने सम्बोधन में उठाये गम्भीर सवाल,पूछा कब मिलेगी नरक से मुक्ति!


रक्सौल।(vor desk )।स्वतंत्रता दिवस के दिन से 14 सूत्री मांग को ले कर आंदोलन शुरू करने वाले स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह के आमरण अनशन का आज दसवां दिन था।बीती रात्रि करीब सवा बारह बजे एसडीओ अमित कुमार,डीएसपी संजय कुमार झा,बीडीओ कुमार प्रशांत व इंस्पेक्टर अभय कुमार ने पहुच कर समझाने बुझाने के साथ हेल्थ चेकअप कराया।एम्बुलेंस ले कर पहुची प्रशासन से रणजीत सिंह ने साफ कह दिया कि जब तक मांग पूरा नही होगा, आंदोलन जारी रहेगा।सुबह इस खबर के फैलते ही आंदोलन स्थल पर रणजीत सिंह के समर्थक समेत विभिन्न स्कूल के छात्र व शिक्षकों की जमघट लगने लगी।
इसमे रक्सौल के एसएवी व चन्द्र शील स्कूल के विद्यार्थी भी शामिल थे।जिन्होंने आंदोलन को नैतिक समर्थन जताते हुए अनेको गम्भीर स्वाल किये।आइसीपी के चालू होने के बाद भी वाहनों के मुख्य पथ से आवागमन,सड़क पर उड़ते धूल कण, समेत शहर के दुर्दशा पर व्यथा जाहिर की।अपने साथियों की मुख्य सड़क पर हुई मौत को भी उठाया।और कहा कि रणजीत सिंह रक्सौल के लिए आंदोलन कर रहे हैं।इस आंदोलन में उठाये गए मांगो का समाधान होना चाहिए।इस पर खूब तालियां बजी।उन्होंने जुलूस निकाल कर रणजीत सिंह को समर्थन देने की भी अपील की।इस क्रम स्कूली छात्र शिवम,विशाल, अभिषेक,ब्रिज किषोर चौरसिया आदि ने अपने सम्बोधन से सबको झकझोड़ दिया।बड़ी संख्या में लोगों ने अनशन स्थल पर बच्चो का भाषण सुना और सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!