Sunday, October 6

आदापुर प्रखण्ड की प्रमुख होंगी सोनी देवी,उप प्रमुख होंगे म0 असलम..बैठक में सर्वसम्मति से हुआ एलान!

आदापुर।(vor desk )।कौन बनेगा आदापुर प्रखण्ड प्रमुख ?,..इस मुद्दे पर विराम लग गया है!प्रखण्ड के कुल 23 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्यों ने सोमवार को अपना नेता चुन लिया है।इस मुद्दे को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को प्रखण्ड के चैनपुर स्थित सरोज यादव के आवासीय परिसर में हुई।इस बैठक में सर्वसम्मति से भवानीपुर पंचायत के (दक्षिणी क्षेत्र)की पंसस सोनी देवी को प्रखण्ड प्रमुख व पूर्व प्रमुख सह भेड़िहारी पंचायत के पंसस मो.असलम को उपप्रमुख के रूप में चुन लिया गया।उन्होंने बैठक में कहा कि चुनाव में हम बहुमत साबित कर देंगे,क्योंकि,यह अब एक फ़र्मलिटी होगी।23 में 20 से ज्यादा सदस्य हमारे साथ हैं।

इसकी सार्वजनिक घोषणा करते हुए सदस्यों ने पंसस सोनी देवी व पूर्व प्रमुख मो.असलम को फूलमाला पहना जमकर स्वागत किया तथा इनके नेतृत्व में सफल कार्यकाल संचालित करने का संकल्प व्यक्त किया।इस मौके पर सर्वदलीय नेताओं ने भी अपनी सहभागिता निभाई।जद यू के पूर्व विधायक सह शिक्षा राज्य मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद ने इसे सामाजिक न्याय व सामाजिक समरसता की जीत करार देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयास पंसस सोनी देवी व मो.असलम को यह जिम्मेदारी  मिली है।उम्मीद है कि ये लोग जनपेक्षा पर खरा उतरेंगे।

वही कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रीत राय ने इन्हें आदापुर प्रखण्ड के त्वरित विकास के लिए नए कीर्तिमान आयाम गढ़ने का प्रतीक बताया,जबकि कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने इसे सामाजिक न्याय की जीत करार दिया।वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी ने कहा कि सामाजिक समन्वय के साथ प्रखण्ड क्षेत्र के त्वरित विकास के लिए सर्वदलीय समर्थन ने इस कामयाबी को हासिल करने में महती भूमिका निभाई है।उम्मीद है ये पंचायत प्रतिनिधि जनता के ईच्छा के प्रति क्षेत्रीय विकास में महती भूमिका निभागेंगे।मौके राजद नेता सह मुखिया रामएकबाल राय ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हें आपसी सामंजस्य के साथ क्षेत्रीय विकास के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने का सुझाव दिया।

मौके पर जदयू के पूर्व विधायक श्यामबिहारी प्रसाद,कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रीत राय,कांग्रेस नेता  रामबाबू यादव, अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी,अनिल दूबे सहित त्रिलोकी यादव,मो.अब्दुल्लाह अंसारी,मुखिया मो.जाफर अली,सफी अहमद,जितेंद्र सिंह,पन्नालाल प्रसाद,अली अख्तर,अमजद अंसारी,महेन्द्र यादव,बच्चा पासवान,अजित कुमार,मुकेश ठाकुर ,मोबारक अंसारी ,डॉ मुराद ,त्रिलोकी यादव,प्रमोद यादव,अवधेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में गण मान्य शामिल रहे।

1 Comment

  • Марк

    Thirty-six more passengers who reached Patna Junction and Danapur from Maharashtra tested positive for Covid-19 in the last 24 hours. Railways has decided to run one more pair of special trains between Howrah and Raxaul via Samastipur- Darbhanga-Sitamarhi route to clear passengers rush.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!