Saturday, September 21

सुपर मॉम बनी लक्ष्मी धारीवाल,अन्नू किरण व अंजली,गीत नृत्य पर झूमते रहे दर्शक !



रक्सौल।(vor desk )। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मारवाड़ी मंदिर में रविवार की सन्ध्या ‘मिस्टर एन्ड मिस जूनियर’ व ‘सुपर मॉम कॉन्टेस्ट’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन टेक्सटाइल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक शिव पूजन प्रसाद व सम्भावना संस्था के अध्यक्ष शिव पूजन प्रसाद,इंडो-नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,हरीश खत्री, ज्योति राज आदि ,डांस डिवास एकेडमी के निदेशक नितेश कुमार व संचालिका नन्दिनी गुप्ता ने लड्डू गोपाल का केक काट कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई। मंच संचालन नितेश कुमार व पूजा पांडे ने किया, इस कार्यक्रम में बच्चों व युवक युवतियों व महिलाओं ने डांस,डांडिया,फन, व विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रस्तुति से मन मोह लिया।

श्री कृष्ण व राधा रानी पर आयोजित विभिन्न प्रस्तुति पर खूब वाह वाही हुई।तालियां बजती रही।कार्यक्रम विजेता प्रतिभागियों में सुपर मॉम का खिताब लक्ष्मी धारीवाल,अन्नू किरण व अंजली को मिला।मिस्टर जूनियर का पुरस्कार ग्रुप ए से तनिष,कौशल राज,निश्चय व ग्रुप बी से अश्विन,नारायण,प्रिशु तथा ग्रुप सी से जतिन, सूरज व सतीश को मिला।वहीं,मिस जूनियर का पुरस्कार ग्रुप ए से आदित्री,समायरा मस्करा,प्राची व ग्रुप बी से आदया केशान, नव्या व सिद्धि तथा ग्रुप सी से सिमरन,गुनगुन व रिया को दिया गया। सफल प्रतिभागियों को शिवपूजन प्रसाद,राजकुमार गुप्ता,ज्योति राज ,दीपक कुमार,विपिन कुशवाहा आदि ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम का संचालन डांस डिवास एकेडमी की संचालिका नन्दिनी गुप्ता ने किया।मंच संचालन नितेश कुमार ने किया।मौके पर शिक्षक भरत प्रसाद गुप्ता, हरीश खत्री,अरुण गुप्ता,जगदीश प्रसाद,विमल रूंगटा,अनिल रूंगटा,राजू गुप्ता,रमेश गुप्ता,मुकेश गुप्ता, अमित कुमार, विकास कुमार,ज्योति राज आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!