रक्सौल।( vor desk )।बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे “महा टिकाकरण अभियान” में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के कुशल नेतृत्व में समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों के साथ साथ रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कर्मठ सदस्यों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते हुए जनहितकारी कार्यों के अन्तर्गत रक्सौल नगरवासियों को वैक्सीनेशन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रचार माध्यमों तथा शारीरिक परिश्रम से जागरूक करते हुए टिकाकरण केन्द्रों तक पहुंचाने के साथ वैक्सीन लगवाने में सहायक बना।सूबे में रक्सौल नम्बर वन बन गया है।यह सामूहिक प्रयास का नतीजा है और रक्सौल नगर को शत प्रतिशत टिकाकरण वाला नगर निकाय घोषित करने के लिए चेम्बर की ओर से बिहार सरकार को साधुवाद है।
उक्त बातें रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने कही।एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी कि रक्सौल नगरपरिषद बिहार प्रदेश में नंबर वन की रैंकिंग प्राप्त कर कृतिमान स्थापित किया है। जिसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों के साथ साथ समाजसेवी संस्थाओं का हौसला अफजाई करते हुए धन्यवाद दिया।
रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अपनी स्थापना काल से लगातार जनहितकारी कार्यों के अन्तर्गत कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क आक्सीजन गैस सिलेंडर, बिहार के जाने-माने डाक्टरों की सलाह उपलब्ध कराते हुए पर्यावरण संरक्षण के वृक्षारोपण तथा कोरोनावायरस से मृत्यु को प्राप्त हो चुके पुण्यात्माओं के दिवंगत आत्मा की शांति एवं पीड़ित मरीजों के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ‘प्रार्थना सभा’ का आयोजन कर प्रबुद्ध नागरिकों के बीच प्रशंसा का पात्र बना ।
चैंबर सदैव व्यापारियों, नगरवासियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यों में सहायक होने के लिए प्रतिबद्ध है।आगे भी टिकाकरण के साथ ही कोविड 19 के खिलाफ जंग में सक्रिय भूमिका रहेगी।