रक्सौल।( vor desk )। शहर के मुख्यपथ स्थित रुप बहार परिसर में भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल के बैनर तले सीमा जागरण मंच बिहार, चम्पारण इकाई , बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन , (रक्सौल ), अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन (रक्सौल), अखिल भारतीय मारवाड़ी मंच रक्सौल के सहयोग से आदर्श टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन फीता काटकर एसडीएम सुश्री आरती ने किया ।
रूप बहार परिसर में एसडीएम आरती का स्वागत मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल की महिला अध्यक्षा वीणा गोयल ,सचिव सोनू काबरा, शिखा रंजनसंगीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल आदि ने पुष्प -गुच्छ देकर स्वागत किया ।आदर्श टीकाकरण केन्द्र में प्रथम टीका 90 वर्षीय महिला दुर्गा देवी को लगा तथा उन्हें एसडीएम ने गुलाब फूल देकर स्वागत किया ।
एसडीएम आरती ने आदर्श टीकाकरण केन्द्र की परिकल्पना के लिए भारत विकास परिषद रक्सौल एवं उनकी सहयोगी संस्थाओं का मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही समूचे नगरपरिषद परिक्षेत्र के एक-एक व्यक्ति को वैक्सीनेट के लिए सकारात्मक पहल के साथ सतत् प्रयासरत रहने के लिए जोर दिया ।
परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि इस आदर्श टीकाकरण केन्द्र पर दिव्यांग टीका लाभार्थियों के लिए व्हील चेयर साथ ही पीने का पानी , कुर्सी एवं सर्टिफिकेट की भी व्यवस्था की गयी है ।
इस मौके पर भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , सचिव उमेश सिकारिया , मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, सीताराम गोयल ,विजय कुमार साह , नीतेश कुमार , सुनील कुमार,प्रशांत कुमार ,ध्रुव सर्राफ , अमित बजाज, सुरेश धनोठिया, गणेश अग्रवाल, सीमा जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, द्वारिका सर्राफ, संतोष गुप्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष कमल मस्करा , विनय अग्रवाल, केशव अग्रवाल , भाजपा नेता ध्रुव सर्राफ उपस्थित रहे ।साथ ही एस एम सी यूनिसेफ डॉ. धर्मेंद्र कुमार , पीएचसी प्रभारी डॉ.एस.के.सिंह ,बीएमसी अनिल कुमार ,सीडीपीओ रीमा कुमारी,जीएनएम फिरदौस अनवर , एम एंड ई जयप्रकाश कुमार एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पंकज कुमार,केयर के बीएम सूरज कुमार,सन्दीप कुमार, आदि उपस्थित रहे ।इसकी जानकारी भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है ।