रक्सौल ।( vor desk )। शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर के सभागार में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रक्सौल इकाई की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता कैलाश चंद्र काबरा ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह तथा राजकुमार अग्रवाल शामिल हुए ।इस मौके पर आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बैठक में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रक्सौल की नई शाखा के लिए अध्यक्ष के रूप में कमल मस्करा सर्वसम्मति से मनोनीत हुए। सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहते आये कमल मस्करा ने अध्यक्ष बनने के बाद सर्वसम्मति से अपनी कार्यकारिणी का गठन किया ।इसमें मंच के संरक्षक के रूप में कैलाश चन्द्र काबरा, केशव अग्रवाल -उपाध्यक्ष, सचिव – नितिन सर्राफ, सह सचिव -हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष – नारायण अग्रवाल , मीडिया प्रभारी – नीलेश अग्रवाल सर्वसम्मति से मनोनीत किये गये । मनोनयन के पश्चात मंच के सभी पदाधिकारियों ने अपने उत्तरदायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहण के लिए शपथ लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कैलाश चंद्र काबरा एवं मुख्य अतिथि द्वय ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों की शुभकामनाएं दी ।
कमल मस्करा ने अध्यक्ष पदभार ग्रहण कर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस बात को रेखांकित किया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस मूलमंत्र को मारवाड़ी समाज ने आत्मसात कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । इसी भाव के आलोक में मारवाड़ी युवा मंच अपने उर्जावान , जोशिले , कर्मठ एवं निष्ठावान सदस्यों के सहयोग , समर्थन एवं सलाह से समाज सेवा एवं राष्ट्रसेवा की अलख जगाते रहेंगे ।श्री मस्करा ने यह भी कहा कि अनुमंडल प्रशासन के द्वारा 3 जुलाई से शुरू हुए नगरपरिषद परिक्षेत्र को शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण महाअभियान में मंच सक्रिय भूमिका निभायेगा। साथ ही समय-समय पर मंच की ओर से वृक्षारोपण ,ब्लड डोनेशन कैंप ,दलित बस्तियों में सेवा कार्य तथा समय-समय पर युवाओं का मोटटिवेशनल कैंप , ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए मंच संकल्पित रहेगा। मंच के गठन पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल , सचिव सीताराम गोयल, बिहार प्रादेशिक महिला मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल, सचिव सोनू काबरा, कैलाश चन्द काबरा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह सचिव उमेश सिकारिया, मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी, अजय मस्करा, गणेश अग्रवाल , रमेश अग्रवाल समेत नगर के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है । इस मौके अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच -बेतिया इकाई से अर्पित केसान , शत्रुघ्न अग्रवाल, मोहित झुनझुनवाला आदि उपस्थित रहे ।