रक्सौल।(vor desk )।खाटू श्याम बाबा व रानी सती दादी की जय जय कार व गाजे बाजे के साथ निशान यात्रा रक्सौल में श्रद्धा व आकर्षण का केंद्र रहा। रानी सती मंदिर झुंझुनू के तत्वाधान में अखंड ज्योति यात्रा विभिन्न स्थलों पर रुकते हुए रविवार को रक्सौल पहुंची ।यह अखंड ज्योति यात्रा स्थानीय मारवाड़ी शक्ति धाम मंदिर में पूजन हेतु गाजे-बाजे के साथ पहुंचाई गई। इस ज्योति रथ को एवं ज्योति में आए हुए सभी सदस्यों को स्थानीय युवाओं द्वारा गम्हरिया चौक से मोटरसाइकिल रैली के द्वारा मंदिर तक लाया गया जो कि बाद में महिलाओं एवं गण्य मान्य लोगो के साथ जुलूस की शक्ल में मंदिर तक गया । बताया गया कि यह अखंड ज्योति यात्रा 3 मार्च से शुरू हुई है। जो पूरे भारत का भ्रमण कर पुनः राजस्थान के झुंझनु मंदिर में जाएगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पूरे देश को एक सूत्र में बांधना तथा समाज का उत्थान करना है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैलाश काबरा,बिमल सर्राफ,अजय मस्करा,पवन जालान,गोविंद मारोदीया,रवि मस्करा,रोशन लड्ढा ,राज शर्मा, आदि मारवाड़ी व अन्य समाज के सैकड़ों नर नारी ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।